Wed, October 4, 2023

DW Samachar logo

चुनाव में धोखाधड़ी के मामले में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किया सरेंडर, कुछ देर जेल में रहे

Donald Trump arrested: Mug shot released – a first for any US president

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को चुनाव में धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार किया गया। उन्होंने खुद अटलांटा की फुल्टन काउंटी जेल में सरेंडर किया है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप कुछ देर जेल में भी रहे। हालांकि सरेंडर करने के 20 मिनट बाद ही वो बाहर आ गए। इस दौरान जेल के बाहर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर चुनावी धोखाधड़ी मामले में जेल जाने से बच गए हैं। कोर्ट ने उन्हें 2 लाख डॉलर के मुचलके पर जमानत दे दी है। ट्रंप के जेल पहुंचते ही दर्जनों समर्थक ट्रंप के बैनर और अमेरिकी झंडे लहराते हुए उनकी एक झलक पाने के लिए इकट्ठा हो गए। बाहर एकत्र हुए ट्रंप समर्थकों में जॉर्जिया के अमेरिकी प्रतिनिधि मार्जोरी टेलर ग्रीन भी थे, जो पूर्व राष्ट्रपति के सबसे वफादार कांग्रेस सहयोगियों में से एक थे। वहीं अटलांटा क्षेत्र में विमानन उद्योग से जुड़े 49 वर्षीय लाइल रेवर्थ गुरुवार सुबह से ही जेलखाने के पास 10 घंटे से इंतजार कर रहे थे। कोर्ट ने ट्रंप को 25 अगस्त तक सरेंडर करने का समय दिया था। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति पर 5 महीने में चार क्रिमिनल केस दर्ज हुए हैं। उनके साथ व्हाइट हाउस के पूर्व चीफ ऑफ स्टाफ और नेता रुडॉल्फ गिउलियानी के ऊपर भी केस दर्ज किया गया है। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, चार्जशीट में कहा गया है कि ट्रंप और उनके साथियों ने जानबूझकर चुनाव के नतीजों को अपने पक्ष में करवाने की कोशिश की। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप पर चार आपराधिक आरोप लगाए गए हैं। उन पर देश को धोखा देने की साजिश, सरकारी कार्यवाही में बाधा डालने की साजिश, किसी सरकारी कार्यवाही में बाधा डालना और नागरिकों के अधिकारों के खिलाफ साजिश के आरोप लगे हैं। ट्रंप इस मामले में खुद को निर्दोष बताते रहे हैं। उन्होंने अदालत में इस मामले की सुनवाई के दौरान कहा था कि यह मामला एक ‘राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी के उत्पीड़न’ का है। बता दें कि 2020 के अमेरिकी चुनाव के परिणामों को पलटने के डोनाल्ड ट्रम्प के प्रयासों की जांच कर रहे विशेष वकील ने 45 पेज की चार्जशीट दायर की थी। ट्रंप के खिलाफ आपराधिक मामला ऐसे समय में सामने आया है, जबकि वह अपनी पार्टी के राष्ट्रपति पद के नामांकन पर कब्जा करने की होड़ में आगे चल रहे हैं। ट्रंप और उनके समर्थक इसे राजनीति से प्रेरित बता रहे हैं।

Relates News

लेटेस्ट न्यूज़