Wed, October 4, 2023

DW Samachar logo

सनी देओल का जुहू में स्थित बंगला नहीं बिकेगा, बैंक ने नीलामी का फैसला वापस लिया, जानिए पूरा मामला

Sunny Deol's bungalow in Mumbai's Juhu not to be auctioned; bank withdraws notice due to 'technical reasons'

बॉलीवुड अभिनेता और पंजाब के गुरदासपुर से भाजपा सांसद सनी देओल का मुंबई के जुहू स्थित बंगला अब नीलाम नहीं होगा। रविवार को खबर आई थी कि सनी देओल का बंगला नीलाम होने जा रहा है जिसके बाद अभिनेता के प्रशंसकों में बड़ा धक्का लगा था। अब बैंक ऑफ बड़ौदा ने खुद ही स्पष्ट कहा है कि सनी देओल का बंगला नीलम नहीं करेगा। बैंक ने नोटिस को वापस ले लिया है। बैंक ने आज अपने एक बयान में कहा कि अभिनेता और भाजपा सांसद सनी देओल के मुंबई के जुहू के बंगले की नीलामी नोटिस को वापस ले लिया है।

Sunny Deol's bungalow in Mumbai's Juhu not to be auctioned; bank withdraws notice due to 'technical reasons'
Sunny Deol’s bungalow in Mumbai’s Juhu not to be auctioned; bank withdraws notice due to ‘technical reasons’

सनी देओल (Sunny Deol) के इस बंगले में पार्किंग से लेकर पूल, मूवी थिएटर, हेलीपैड एरिया, गार्डन हैं। इसके अलावा, ऐशो आराम की सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। यह बंगला देखने में काफी लग्जरी है और प्राकृतिक सुंदरता से घिरा हुआ है। बता दें कि बैंक ऑफ बड़ौदा ने लोकसभा सांसद और एक्टर सनी देओल को 56 करोड़ के बकाया राशि को लेकर नोटिस दिया है। इस लोन में गारंटर के तौर पर धर्मेंद्र का नाम भी शामिल है। रविवार को बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने सनी देओल के विला की नीलामी को लेकर विज्ञापन निकाला था। सनी देओल पर आरोप है कि उन्होंने बैंक से एक बड़े अमाउंट का लोन लिया था, जिसे वह नहीं चुका पाए। लोन के लिए मुंबई के जुहू इलाके में स्थित उन्होंने अपना विला, जिसका नाम ‘सनी विला’ है, उसे मार्टगेज पर दिया था। इसके बदले बैंक को उन्हें 56 करोड़ रुपए चुकाने थे, जो उन्होंने नहीं चुकाए।

Sunny Deol's bungalow in Mumbai's Juhu not to be auctioned; bank withdraws notice due to 'technical reasons'
Sunny Deol’s bungalow in Mumbai’s Juhu auctioned notice

एक अखबार में छपे नोटिफिकेशन के मुताबिक सनी देओल का यह घर जुहू के गांधी ग्राम रोड पर है। इसके गारंटर सनी के पिता धर्मेंद्र हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, सनी देओल को बैंक ऑफ बड़ौदा को 55.99 करोड़ रुपए के करीब लोन इंटरेस्ट के साथ देना था। अब जब सनी देओल ने लोन नहीं चुकाया है तो बैंक ने ई ऑक्शन के लिए नोटिफिकेशन निकाला था। इस नोटिफिकेशन के मुताबिक, ऑक्शन 25 सितंबर को किया जाएगा। अब बैंक ऑफ बड़ौदा ने जारी किया नोटिस वापस ले लिया है।

यह भी पढ़ेबिहार में सामने आया डबल मर्डर का ताजा मामला, सरेआम रिटायर्ड टीचर और ठेकेदार की गोली मारकर हत्या

बैंक के इस फैसले के बाद अभिनेता सनी देओल को बड़ी राहत मिली है। सनी देओल इन दिनों ‘गदर 2’ (Gadar-2) के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म ने दो हफ्ते से भी कम समय में 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिनेता के पास 120 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति है और ये 5 से 6 करोड़ रुपये हर मूवी के लिए फीस लेते हैं। हालांकि इन्होंने गदर-2 मूवी के लिए 20 करोड़ रुपये का फीस लिया है।

Relates News

लेटेस्ट न्यूज़