Tue, October 3, 2023

DW Samachar logo

बीसीसीआई ने एशिया कप के लिए 17 सदस्य टीम इंडिया का किया एलान, इन दो खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह

BCCI announced Team India squad for 2023 Asia Cup

इसी महीने 30 अगस्त से होने वाली एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए बीसीसीआई ने आज दोपहर टीम इंडिया का एलान कर दिया है । बीसीसीआई की ओर से घोषित की गई एशिया कप टीम में भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल और स्पिनर युजवेंद्र चहल को बाहर रखा गया है। विकेट कीपर केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की टीम इंडिया में वापसी हुई है। विकेट कीपर सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा का सिलेक्शन हुआ है। वहीं, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एशिया कप खेलेंगे। बीसीसीआई ने दिल्ली में सोमवार दोपहर 1:30 बजे मीटिंग करने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम की जानकारी दी। टीम इंडिया में लंबे समय बाद जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की वापसी हुई है। ये तीनों ही चोटिल थे। बुमराह ने आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में वापसी की थी, जबकि केएल राहुल और श्रेयस सीधे एशिया कप में खेलते दिखाई देंगे।

एशिया कप के लिए भारत की 17 सदस्यीय टीम:

BCCI announced Team India squad for 2023 Asia Cup

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव , ईशान किशन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा, संजू सैमसन (बैकअप)। बता दें कि एशिया कप 30 अगस्त से पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जाना है। भारत का पहला मैच पाकिस्तान से 2 सितंबर को होगा। इस बार ये टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के आधार पर खेला जाएगा। इसके तहत मेजबान पाकिस्तान में सिर्फ 4 मैच खेले जाएंगे, जबकि फाइनल समेत बाकी 9 मुकाबले श्रीलंका में होंगे। भारतीय टीम अपने मुकाबले श्रीलंका में खेलेगी। इस बार ये टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा।

Relates News