Wed, October 4, 2023

DW Samachar logo

दुखद हादसा: गंगोत्री धाम से यात्रा करके वापस आ रही बस गहरी खाई में गिरी, 7 लोगों की मौत, कई घायल

गंगोत्री धाम से यात्रा करके वापस आ रही बस गंगनानी के पास गहरी खाई में गिर गई। हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है। बस में करीब 33 यात्री सवार थे। यात्रियों को लेकर गंगोत्री से उत्तरकाशी की ओर आ रही थी। शाम करीब 4 बजे बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। जिला आपदा प्रबंधन के अनुसार अब तक 20 तीर्थ यात्रियों को रेस्क्यू किया गया है। हादसे में कई तीर्थयात्री घायल भी हैं।

7 feared dead and many injured as bus coming from Gangotri fell into a george in Uttarkashi

घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया है। अन्य का रेस्क्यू जारी है। तीर्थ यात्रियों की बस त्रिमूर्ति ट्रैवल्स की बताई जा रही है बस क्रॉस बैरियर को तोड़ते हुए खाई में गिरी । घटना की सूचना पर पुलिस, एसडीआरएफ व एनडीआरएफ की टीम ने मौके पर रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया है। सूचना पर उत्तरकाशी डीएम अभिषेक रूहेला व एसपी अर्पण यदुवंशी मौके पर पहुंच चुके हैं।

7 feared dead and many injured as bus coming from Gangotri fell into a george in Uttarkashi

इस हादसे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताते हुए ट्वीट करते हुए लिखा-गंगोत्री से उत्तरकाशी जा रही बस के गंगनानी में दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से कुछ लोगों के हताहत होने का अत्यंत पीड़ादायक समाचार प्राप्त हुआ है। प्रशासन को त्वरित रूप से राहत और बचाव कार्य संचालित करने एवं घायलों के उपचार के लिए उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें। सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।

Relates News

लेटेस्ट न्यूज़