
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
लोकसभा चुनाव के साथ साथ अलग अलग राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भी भारतीय जनता पार्टी ने अपनी तैयारियों को अमली-जामा पहनाना शुरू कर दिया है। मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अब बीजेपी ने एक अलग रणनीति अपनाई है। भारतीय जनता पार्टी एमपी विधानसभा की तैयारियों के लिए यूपी के विधायकों से सर्वे कराएगी। उत्तर प्रदेश के 100 विधायक एमपी जाएंगे जो एमपी की जनता का मिजाज टटोलेंगे। वही एमपी के लिए पार्टी ने कुल 39 उम्मीदवारों की घोषणा भी कर दी है।
यूपी के विधायक एमपी की जनता का मन टटोलेंगे:
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा हाईकमान ने एक अलग रणनीति बनाई है। विधानसभा चुनाव में जनता का मन टटोलने के लिए उत्तर प्रदेश के कुल 100 विधायक मध्य प्रदेश का दौरा करेंगे। इस दौरान यूपी के विधायक एक हफ्ते तक मध्यप्रदेश में डेरा डाले रहेंगे और बाकायदा उनकी ट्रेंनिग भी होगी। 19 अगस्त को इन 100 विधायकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके बाद ये सभी विधायक अलग अलग विधानसभा क्षेत्रों में सर्वे का काम करेंगे। और सर्वे की एक रिपोर्ट तैयार करके भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से साझा करेंगे।
रिपोर्ट के आधार पर बटेंगे टिकट: उत्तर प्रदेश के विधायक अपने सर्वे के आधार पर एक रिपोर्ट तैयार करेंगे। इस रिपोर्ट के आधार पर ही एमपी विधानसभा चुनाव के टिकट तय किए जाएंगे। भारतीय जनता पार्टी ने फिलहाल अपने यूपी के विधायकों को सर्वे की गोपनीयता बनाए रखने के भी निर्देश दे दिये है।