Wed, October 4, 2023

DW Samachar logo

Madhya Pradesh Assembly Elections 2023: विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने मध्यप्रदेश में 39 और छत्तीसगढ़ में 21 उम्मीदवारों के नामों का किया एलान, देखें लिस्ट

BJP releases first list of 39 candidates

JOIN OUR WHATSAPP GROUP


इस साल के आखिरी में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव होने हैं। हालांकि अभी तक चुनाव आयोग ने इन राज्यों में तारीखों का एलान नहीं किया है। ‌ लेकिन भाजपा हाई कमान ने आज मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है। हाईकमान की ओर से जारी की गई पहली लिस्ट में मध्य प्रदेश से 39 और छत्तीसगढ़ से 21 प्रत्याशी घोषित किए गए हैं। दिल्ली में एक दिन पहले यानी 16 अगस्त को ही केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत पार्टी अध्यक्ष अमित शाह शामिल हुए थे। इसी बैठक में भाजपा एमपी और छत्तीसगढ़ में प्रत्याशियों के नामों पर मुहर लगाई है। छत्तीसगढ़ में 90 और मध्य प्रदेश में 230 सीटें हैं।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ पाटन विधानसभा सीट से सांसद विजय बघेल को टिकट दिया गया है। विजय बघेल दुर्ग संसदीय सीट से सांसद हैं।मध्य प्रदेश से पार्टी ने सरला विजेंद्र रावत (सबलगढ़), प्रियंका मीणा (चाचौड़ा), ललिता यादव (छतरपुर), अंचल सोनकर (जबलपुर पूर्व), निर्मला भूरिया (पेटलावाद), जबकि छत्तीसगढ़ से लक्ष्मी राजवाड़े (भटगांव), शकुंतला सिंह पोर्थे (प्रतापपुर), सरला कोसरिया (सरायपाली), अलका चंद्राकर (खल्लारी), गीता घासी साहू (खुज्जी) को उम्मीदवार बनाया है। वहीं छत्तीसगढ़ में प्रेम नगर से भूलन सिंह मरावी, भटगांव से लक्ष्मी राजवाड़े, प्रतापपुर से शकुंतला सिंह, रामानुजगंज से रामविचार नेताम, लुंद्र से प्रबोज भींज, खरसिया से महेश साहू, धर्मजागढ़ से हरिश्चंद्र राठिया, कोरबा से लखन लाल देवांगन, मरवाही से प्रणव कुमार मर पच्ची, सरायपाली से सरला कोसरिया, खल्लारी से अलका चंद्राकर, अभनपुर से इंद्र कुमार साहू, राजिम से रोहित साहू, सिवाहा से श्रवण मरकाम, दौंडीलोहारा से देव लाल हलवा ठाकुर, पाटन से विजय बघेल (सांसद), खैरागढ़ से विक्रम सिंह, खुज्जी से गीता घटी साहू, मौला मानपुर से संजीव साहा, कांकेर से आसाराम नेताम, बस्तर से मनीराम कश्यप शामिल हैं। इस साल की शुरुआत में कर्नाटक चुनाव में मिली हार के बाद पार्टी एक और हार के मूड में नहीं है। इस साल के अंत में राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम के साथ छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश उन पांच राज्यों में शामिल हैं, जहां चुनाव होने वाले हैं। छत्तीसगढ़, राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है। मध्य प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर होने की उम्मीद है।पिछले दो विधासनभा चुनाव (कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश) से सबक लेकर भारतीय जनता पार्टी फूंक-फूंककर कदम रख रही है। पिछले दो विधानसभा चुनाव में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा था। भारतीय जनता पार्टी इस बार ऐसा कोई कदम नहीं उठाना चाहती, जिससे उसे विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा। भाजपा बागी नेताओं की नाराजगी कम करने और बागियों को मनाने और उसका प्रभाव करने के लिए जल्दी उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। इससे उम्मीदवारों को चुनावी तैयारियां करने का पूरा समय मिल सकेगा।

यह भी पढ़े

यह भी पढ़े

Relates News

लेटेस्ट न्यूज़