
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार ने स्वतंत्रता दिवस पर राज्य में फ्री अन्नपूर्णा फूड योजना लॉन्च की। इस योजना से सीधे ही परिवारों को लाभ होगा। इस योजना को लॉन्च करने के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र की भाजपा सरकार पर हमला भी बोला। सीएम गहलोत ने कहा कि मोदी जी ने उज्जवला योजना शुरू की। पूरे देश में फोटो लगाकर जगह-जगह प्रचार किया। हम सोशल सिक्योरिटी की स्कीम्स देकर अहसान नहीं कर रहे। सीएम ने कहा कि राजस्थान एकमात्र राज्य है, जहां 500 रुपए में सिलेंडर दिया जा रहा है। हम 650 रुपए प्रति घरेलू गैस सिलेंडर की सब्सिडी दे रहे हैं। इसलिए लोगों को 500 में सिलेंडर मिल रहा है।
यह भी पढ़े: अक्षय कुमार बने ‘भारतीय’, लंबे समय बाद मिली देश की नागरिकता, एक्टर ने कहा- अब मैं कनाडा कुमार नहीं, जानिए क्या है सिटीजनशिप के नियम
बता दें कि राजस्थान सरकार की फ्री अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना सभी जिला-ब्लॉक मुख्यालयों और राशन की 25 हजार दुकानों पर इसकी शुरुआत की गई है। अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत गेहूं के साथ नमक, चीनी, दाल, रिफाइंड तेल और मसाले निशुल्क दिए जाएंगे। इस योजना का लाभ 1.04 करोड़ परिवारों को मिलेगा। दो महीने बाद राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में कांग्रेस चाहती है कि राज्य के 1.04 करोड़ घरों में वोटर्स तक अपनी उपस्थिति दर्ज कराई जाए। इस मौके पर सीएम अशोक गहलोत ने पात्र परिवारों के लोगों को फ्री राशन किट का अपने हाथों से वितरण किया। इस महत्वकांक्षी योजना में नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के तहत आने वाले परिवारों के साथ ही कोविड पीरियड के दौरान सर्वे में सामने आए लाखों नॉन एनएफएसए परिवारों को भी शामिल किया गया है।
'कोई भूखा न सोए'
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) August 16, 2023
ये महज एक नारा नहीं बल्कि किसी भी सरकार की संवेदनशीलता और जिम्मेदारी का पैमाना है।
मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना एक संकल्प है, एक प्रण है, एक वचन है। हर घर तक राशन, हर थाली तक भोजन पहुंचाने का। pic.twitter.com/UhrqPPgcJT
सीएम गहलोत ने साल 2023-24 के बजट में यह स्कीम घोषित की थी।प्रदेश सरकार साल के करीब 4500 करोड़ रुपए इस स्कीम पर खर्च करेगी। राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में सीएम ने खाद्य सुरक्षा योजना से वंचित परिवारों को भी फ्री राशन की अन्नपूर्णा किट योजना से जोड़ने की घोषणा की है। जिन परिवारों को कोरोना में 5500 रुपए मिले थे, उन्हें भी फ्री राशन किट दिए जाएंगे।