
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) आज दिल्ली दौरे पर आ रहे हैं। दौरे के दौरान सीएम नीतीश कुमार आम आदमी पार्टी के संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करेंगे। दिल्ली सेवा कानून बनने के बाद इंडिया गठबंधन के नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पहले ऐसे नेता हैं, जो अपने सहयोगी सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करने जा रहे हैं। इसी महीने मुंबई में इसी महीने का 31 तारीख को मुंबई में इंडिया गठबंधन दलों की होने वाली तीसरी बैठक से पहले सीएम नीतीश कुमार का यह दिल्ली दौरा काफी अहम माना जा रहा है।
यह भी पढ़े: पुण्यतथि पर याद आए पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी, राष्ट्रपति, पीएम समेत तमाम नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
सीएम नीतीश (Nitish Kumar) आज दोपहर पटना से दिल्ली पहुंचेंगे। नीतीश सबसे पहले भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद नीतीश कुमार (Nitish Kumar) मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करेंगे। अरविंद केजरीवाल के अलावा सीएम नीतीश कुमार कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से भी मुलाकात कर सकते हैं। इस दिल्ली दौरे के दौरान INDIA गठबंधन के कई नेताओं से भी मुलाकात होने की बात बताई जा रही है।
बता दें कि यह चर्चा जोरों पर है कि मुंबई में होने वाली बैठक में नीतीश कुमार को संयोजक बनाने की बात हो सकती है। सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो मुंबई में होने वाली विपक्षी एकता की तीसरी बैठक में नीतीश कुमार का नाम संयोजक के लिए प्रस्तावित कर उस पर मुहर लगाई जा सकती है। इंडिया की पहली बैठक बिहार में हुई थी जबकि दूसरी बैठक बेंगलुरु में हुई। वहीं, अब आने वाले दिनों में तीसरी और महत्वपूर्ण बैठक 31 अगस्त और 1 सितंबर को मुंबई में होने वाली है।