Tue, October 3, 2023

DW Samachar logo

Aaj Ka Panchang (आज का पंचांग) 14th August 2023

Aaj Ka Panchang (आज का पंचांग)
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

🌺 आज का पंचांग (Panchang)🌺

दिनांक- 14 अगस्त 2023

दिन – सोमवार

⛅विक्रम संवत् – 2080
⛅शक संवत् – 1945
⛅अयन – दक्षिणायन
⛅ऋतु – वर्षा
⛅मास – अधिक श्रावण
⛅पक्ष – कृष्ण
⛅तिथि – त्रयोदशी सुबह 10:25 तक तत्पश्चात चतुर्दशी
⛅नक्षत्र – पुनर्वसु सुबह 08:26 तक तत्पश्चात पुष्य
⛅योग – सिद्धि शान 04:40 तक तत्पश्चात व्यतिपात
⛅राहु काल – सुबह 07:53 से 09:30 तक

यह भी पढ़े: Horoscope Today: आज का राशिफल

सूर्योदय – 06:15
सूर्यास्त – 07:13

⛅दिशा शूल – पूर्व दिशा में
⛅ब्राह्ममुहूर्त – प्रातः 04:47 से 05:31 तक
⛅निशिता मुहूर्त – रात्रि 12:22 से 01:07 तक
⛅व्रत पर्व विवरण – मासिक शिवरात्रि
⛅विशेष – त्रयोदशी को बैंगन खाने से पुत्र का नाश होता है । चतुर्दशी के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)

🌹 मासिक शिवरात्रि : 14 अगस्त 2023🌹

रविवार, 14 अगस्त 2023 को सावन अधिकमास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि है। इस तिथि पर पुनर्वसु नक्षत्र और सिद्धि योग का संयोग रहेगा। दिन के शुभ मुहूर्त की बात करें तो सोमवार के दिन का अभिजीत मुहूर्त 11:59 – 12:51 मिनट तक रहेगा। राहुकाल सुबह 07:31 – 09:09 मिनट तक रहेगा। चंद्रमा कर्क राशि में मौजूद रहेंगे।

Relates News