
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
एक दिन पहले गुरुवार को रजनीकांत की ब्लॉकबस्टर फिल्म जेलर रिलीज हुई थी। वहीं आज बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल और अक्षय कुमार की पर्दे पर टक्कर होने जा रही है। दो दिन में तीन बड़ी फिल्में रिलीज हुई हैं। जेलर के बाद आज सनी देओल अमीषा पटेल की गदर-2 और अक्षय कुमार यामी गौतम की ओह माय गॉड-2 सिनेमाघर में प्रदर्शित हो गई है। ऐसे में दोनों फिल्मों के बीच मुकाबला दिखाई देगा। गदर 2 का निर्देशन अनिल शर्मा ने किया है, और यह फिल्म सनी देओल-अमीषा पटेल की 2001 की प्रेम कहानी गदर: एक प्रेम कथा की अगली कड़ी है। जबकि ओएमजी 2 एक तरह से अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी का सीक्वल है।दोनों ही फिल्मों को लेकर फैन्स में जबरदस्त क्रेज नजर आ रहा है। दो फिल्में साथ रिलीज होने के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की उम्मीद लगाई जा रही है। बता दें कि पिछले साल स्वतंत्रता दिवस के वीकेंड पर भी आमिर खान की “लाल सिंह चड्ढा’ तथा अक्षय कुमार की ‘रक्षाबंधन’ के बीच क्लैश हुआ था। लेकिन अफसोस कि दर्शकों ने दोनों ही फिल्मों को नकार दिया था और कोई भी फिल्म 100 करोड़ क्लब में नहीं पहुंच पाई थी। दो फिल्में साथ रिलीज होने के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की उम्मीद लगाई जा रही है। ट्रेड के जानकार तो पहले दिन दोनों फिल्मों की कुल कमाई 40 करोड़ के पार होने की भी भविष्यवाणी कर रहे हैं। माना जा रह है कि इंडिपेंडेंस डे के पांच दिनों के लॉन्ग वीकेंड में सनी देओल और अक्षय कुमार की दोनों फिल्मों खासी कमाई कर सकती है।
दोनों ही फिल्मों की एडवांस बुकिंग काफी अच्छी रही:
#OMG2 Blockbuster Public Review💥🔥#AkshayKumar𓃵 #PankajTripathi #YamiGautam #OMG2Review pic.twitter.com/cV722GMMg6
— 𝐀-𝐊 ☠︎︎ (@IAmitAk_) August 11, 2023
ओएमजी 2′ एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है जो कि अक्षय कुमार की 2012 में आई फिल्म ‘ओएमजी’ का सिक्वल है। फिल्म में अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी के अलावा यामी गौतम भी दिखाई देंगी। वे एक वकील का किरदार निभाती नजर आएंगे। ओएमजी 2 टीनएजर्स के बीच सेक्स एजुकेशन की इम्पोर्टेंस पर बेस्ड है। गौरतलब है कि ‘OMG 2’ अपने सर्टिफिकेशन को लेकर विवाद में फंस गया था जिसके बाद सेंसर बोर्ड ने फिल्म में 27 कट्स सजेस्ट किए, तब जाकर फिल्म को रिलीज करने की इजाजत दी गई। गदर 2 एडवांस बुकिंग में अपने नाम के अनुसार काम कर रही है। फिल्म अब तक 2 लाख से ज्यादा टिकट बेच चुकी है यानी फिल्म पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाने वाली है। ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श की रिपोर्ट के अनुसार, गदर 2 ने गुरुवार शाम तक कुल 2,73,058 टिकट बेच ली है। वहीं ओएमजी-2 में अभिनेत्री यामी गौतम ने कहा, मैंने ‘गदर 2’ के कटआउट के साथ एक फोटो ली है। रिलीज वाले दिन मैं इसी फोटो को पोस्ट करूंगी और सनी सर को विश करूंगी। हम सब उनके फैन हैं। हम सबने सिनेमाघरों में ‘गदर’ देखी है। मुझे उम्मीद है कि दर्शक ‘गदर 2’ को ‘गदर’ से ज्यादा प्यार देंगे। ‘गदर 2’ की अपनी एक अलग ऑडियन्स है। हमारी अपनी ऑडियंस है। मैं आशा करती हूं कि दर्शक दोनों फिल्मों को देखने सिनेमाघर जाएंगे। हो सकता है बार्बीहाइमर जैसा ही हाल ‘गदर 2’ और ‘ओएमजी 2’ का भी हो। दोनों को अच्छा रिस्पॉन्स मिले।