Tue, October 3, 2023

DW Samachar logo

Asian Champions Trophy: भारतीय हॉकी टीम ने पाकिस्तान को 4-0 से हराया, पाक सेमीफाइनल की दौड़ से हुआ बाहर

Asian Champions Trophy: India defeated Pakistan by 4-0 and finishes top in the Group Stage
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के अपने आखिरी लीग मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 4-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। इस हार के साथ ही पाकिस्तान का सेमीफाइनल खेलने का सपना टूट गया है। चेन्नई में खेले गए एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के आखिरी मुकाबले में भारत की तरफ से कप्तान हरमनप्रीत सिंह (15वें और 23वें मिनट) ने पेनल्टी कॉर्नर पर दो गोल किए।

जुगराज सिंह ने 36वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल किया। आकाशदीप सिंह ने 55वें मिनट में मैदानी गोल दागा। पाकिस्तान इस हार के कारण सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गया जबकि जापान चौथे स्थान पर रहकर अंतिम चार में पहुंचा। भारत शुक्रवार को होने वाले सेमीफाइनल में जापान से भिड़ेगा जबकि पहला सेमीफाइनल दूसरे नंबर पर रहे मलेशिया और तीसरे नंबर की टीम दक्षिण कोरिया के बीच होगा।

Relates News