Fri, September 22, 2023

DW Samachar logo

बाहुबली के भरोसे यूपी में नीतीश, INDIA गठबंधन से धनंजय को चुनाव में उतारने की तैयारी

JD(U) to field’Muscleman’ Dhananjay Singh in 2024 Electon
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सभी राजनीतिक दल अपनी अपनी बिसात बिछा रहे है। सत्ता पक्ष से लेकर विपक्ष तक मे सहयोगियों की तलाश जारी है। इसी सिलसिले में विपक्षी गठबंधन INDIA में शामिल बिहार की बड़ी पार्टी JDU अब बिहार के साथ साथ यूपी में भी अपना दांव खेलना चाहती है। सूत्रों के मुताबिक नीतीश कुमार अब यूपी में बाहुबली धनन्जय सिंह को चुनावी मैदान में उतारने की तैयारी में जुटी हुई है। एक तरफ खुद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रयागराज के फूलपुर से चुनाव लड़ने की योजना भी बना रहा है।

2004 के बाद से यूपी में खाली हाथ रही JDU:

जनता दल यूनाइटेड ने उत्तर प्रदेश में साल 1999,2004,2009 का लोकसभा चुनाव भाजपा के साथ लड़ा था। साल 2004 में JDU के उम्मीदवार कुँवर सर्वजीत सिंह ने बरेली के आवंला सीट से जीत दर्ज की थी। धनंजय सिंह जौनपुर से सांसद रह चुके है और वर्तमान में जदयू के राष्ट्रीय महासचिव है। 2004 के बाद से यूपी में JDU ने कोई सीट नही जीती है। ऐसे में JDU और धनंजय सिंह दोनों ही इस बार लोकसभा चुनाव में एक दूसरे के भरोसे पर टिके हुए नजर आ रहे है।

दर्जनों केस दर्ज है बाहुबली धनंजय पर:

धनंजय सिंह की छवि उत्तर प्रदेश में एक बाहुबली की है। उनके ऊपर दर्जनों केस दर्ज हैं। इनका जन्म भले ही कोलकाता में हुआ था लेकिन इनकी पहचान यूपी के जौनपुर से है। धनंजय सिंह जब 10वी कक्षा में थे तब उनपर एक हत्या का आरोप लगा था। ठीक 2 साल बाद धनंजय पर एक युवक की हत्या का आरोप लगा। इसके बाद लखनऊ विश्वविद्यालय में प्रवेश लिया। पढ़ाई के दौरान ही रंगदारी, ठेकेदारी, फिर रेलवे के ठेकेदारी का चस्का लग गया। धनंजय सिंह पर 24 मुकदमे दर्ज है। बरेली पुलिस ने उन्हें मुठभेड़ में मार गिराने की बात कही थी लेकिन 4 महीने बाद ही धनंजय सिंह सबके सामने आ गए जिसके बाद पुलिस प्रसाशन की पोल खुल गयी।

Relates News
Breaking news live updates

Breaking news and live update: ‘राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पारित हुआ। बिल के पक्ष में 215 वोट पड़े जबकि किसी ने भी बिल के खिलाफ वोट नहीं डाला।
राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पारित हुआ। बिल के पक्ष में 215 वोट पड़े जबकि किसी ने भी बिल के खिलाफ वोट नहीं डाला।
राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पारित हुआ। बिल के पक्ष में 215 वोट पड़े जबकि किसी ने भी बिल के खिलाफ वोट नहीं डाला।

लेटेस्ट न्यूज़