
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
उत्तराखंड की धामी सरकार ने प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। मंगलवार रात 2 आईएएस और 50 पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं।





आईएएस अधिकारी नवनीत पांडे से अपर सचिव शहरी विकास की जिम्मेदारी वापस लेते हुए उन्हें चंपावत जिले का जिलाधिकारी बनाया गया है। वहीं पीसीएस अधिकारी जितेंद्र कुमार को उत्तरकाशी से डिप्टी कलेक्टर हरिद्वार लाया गया है। सचिव शैलेश बगोली की ओर से जारी स्थानांतरण आदेश के मुताबिक अपर सचिव शहरी विकास, मुख्यमंत्री निदेशक, शहरी विकास, देहरादून, निदेशक, समेकित बाल विकास परियोजना और निदेशक, महिला कल्याण आईएएस, नवनीत पाण्डे को वर्तमान पदभार से अवमुक्त करते हुए जिलाधिकारी, चम्पावत बनाया गया है। आईएएस विशाल मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी, नगर आयुक्त, नगर निगम, उधमसिंहनगर में से अतिरिक्त आयुक्त का निगम रुद्रपुर का प्रभार हटा लिया गया है।