
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर आज से चर्चा शुरू हो गई है। जैसे पहले उम्मीद थी कि विपक्ष की ओर से पहले राहुल गांधी अपनी बात रखेंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पिछले 26 जुलाई को अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले कांग्रेसी सांसद गौरव गोगोई ने आज पहले स्पीच देते हुए मोदी सरकार को घेरा। गौरव गोगोई ने मणिपुर में हिंसा को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा। गोगोई ने ये भी कहा कि प्रधानमंत्री को यह स्वीकार करना होगा कि उनकी डबल इंजन सरकार, मणिपुर में विफल हो गई । इसलिए, मणिपुर में 150 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है।कांग्रेस सांसद गोगोई को जवाब देते हुए भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने भी पलटवार किया। निशिकांत दुबे ने कहा, सोनिया गांधी का एक ही मकसद है- बेटे को सेट और दामाद को भेंट करना। टीएमसी नेता सौगत राय ने मणिपुर मुद्दे पर पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जब मणिपुर जल रहा था तो पीएम विदेश दौरे पर थे। उन्होंने कहा कि बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने अपने भाषण में मणिपुर पर कुछ नहीं बोला। उन्होंने कहा कि देश में टमाटर की कीमतें ऊंचाई छू रही है। लेकिन सरकार कुछ नहीं कर रही है। नूंह में दंगा हो रहा है, ऐसी खबरें हैं कि मुस्लिम लोगों के घर ढहाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी लोकतांत्रिक व्यवस्था में भरोसा नहीं रखते हैं। इस बार के अविश्वास प्रस्ताव में जिस नेता के बोलने का सबसे ज्यादा इंतजार किया जा रहा है उनमें राहुल गांधी का नाम सबसे ऊपर है। सांसदी बहाल होने के बाद राहुल पहली बार सदन में बोलेंगे। बता दें कि कांग्रेस के राहुल गांधी बाद में बोलेंगे। इस पर संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने चुटकी ली कि हम तो राहुल जी का भाषण सुनने के लिए बैठे थे। कार्यक्रम के अनुसार, केंद्र की ओर से पांच-पांच मंत्री अविश्वास प्रस्ताव का जवाब देंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब 10 अगस्त को दे सकते हैं। गौरतलब है कि 26 विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ ने मोदी सरकार के खिलाफ 26 जुलाई को अविश्वास प्रस्ताव लाने का फैसला किया था। अगले दिन यानी 27 जुलाई को लोकसभा अध्यक्ष ने विपक्ष के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया। इसके बाद लोकसभा अध्यक्ष ने बहस की तिथि आज के लिए तय कर दी। सदन में अविश्वास प्रस्ताव पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच बहस जारी है। वहीं लोकसभा की सदस्यता बहाल होने के बाद राहुल गांधी पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड जाएंगे। राहुल 12 और 13 अगस्त को वायनाड में रहेंगे। राहुल गांधी केरल के वायनाड से लोकसभा सांसद हैं। मंगलवार को कांग्रेस पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने मीडिया को बताया कि राहुल गांधी मानसून सत्र खत्म होने के बाद 12 और 13 अगस्त को वायनाड का दौरा करेंगे। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की जीत से वायनाड के लोग खुश है। वायनाड की आवाज संसद में वापस आई है। दरअसल, लोकसभा सदस्यता बहाल होने के बाद अपने संसदीय क्षेत्र की यह राहुल गांधी की पहली यात्रा होगी। इससे पहले सोमवार को उनकी संसद सदस्यता को बहाल कर दिया गया था। लोकसभा कार्यालय ने इसे लेकर अधिसूचना जारी की थी।