
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
दिल्ली के एम्स अस्पताल में आग लगने की बड़ी खबर सामने आई है। फिल्हाल दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी है। वहीं आग लगने से पूरे इलाके में अफरातफरी का माहौल बन गया है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना 11.54 में एम्स अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में हुई है। फिल्हाल अभी तक इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। अभी आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है।
देश के सबसे बड़े अस्पताल दिल्ली #AIIMS की इमारत में आग लग गई है, बताया जा रहा है कि एम्स के एंडोस्कोपी रूम में ये आग लगी है।#DelhiAIIMS #DelhiNews #Delhi #BreakingNews #dwsamachar #FireTenders #Fire #DelhiPolice #LatestNews @aiims_newdelhi pic.twitter.com/571kF3S5Pf
— DW Samachar (@dwsamachar) August 7, 2023