Tue, October 3, 2023

DW Samachar logo

उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक आज, कई मुद्दों पर होगी चर्चा

Speaker Satish Mahana called an All party meeting As UP Assembly Session to begins from Tomorrow
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

उत्तर प्रदेश में विधानसभा सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है। जिसको लेकर तैयारियों तेज कर दी गयी है। इस बार पहली बार डिजिटल गैलरी भी बनाई गई है। इस डिजिटल गैलरी का उद्घाटन सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। 7 अगस्त से शुरू हो रहे मानसून सत्र से पहले रविवार सर्वदलीय बैठक भी बुलाई गई है। जिसमें सत्ता पक्ष विपक्षी दलों से विधानसभा सत्र को शांतिपूर्ण तरीके से चलाने का समर्थन मांगेगी। वही भाजपा और सपा की बैठक भी होगी।

सर्वदलीय बैठक और कार्य परामर्शदात्री बैठक भी होगी:

विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने मानसून सत्र से पहले रविवार को सुबह 11 बजे से कार्य परामर्शदात्री समिति की एक बैठक भी बुलाई गई है। इसके अलावा आज दोपहर 1 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है जिसमें सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे।

महंगाई और कानून व्यवस्था से सरकार को घेरेगा विपक्ष:

विधानसभा सत्र सोमवार से शुरू होना है जिसको लेकर सभी तैयारियां अब पूरी कर ली गयी है। इस विधानसभा सत्र में सत्ता पक्ष विपक्ष के सवालों का जवाब देगी। यूपी की मुख्य विपक्षी पार्टी सपा के अलावा कांग्रेस, बसपा जहां सब्जियों के दाम, महंगाई, छुट्टा पशुओं, कानून व्यवस्था के मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोई कसर नही छोड़ेगी। वही भाजपा भी विकास के मुद्दे पर ध्यान रखते हुए विपक्षी पार्टियों पर पलटवार करने की पूरी तैयारी कर ली है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव कई बार छुट्टा पशुओं, महंगाई और कानून व्यवस्था पर कई दफे मीडिया में बयान जारी कर सरकार को घेरने का काम करते नजर आ चुके है। ऐसा माना जा रहा है कि सपा इन्ही मुद्दों को लेकर विधानसभा के सत्र में शामिल होगी।

Relates News