Tue, October 3, 2023

DW Samachar logo

Hema Malini, Varun Gandhi may lose BJP tickets in 2024 LS polls, sources

कई सांसदों के टिकट काटेगी बीजेपी, हेमा मालिनी, वरुण गाँधी, ब्रजभूषण की सीट खतरे में

JOIN OUR WHATSAPP GROUP

लोकसभा चुनाव 2024 को मद्देनजर रखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने एक अंदरूनी सर्वे सांसदों का करवाया है। इस सर्वे के अनुसार भाजपा इस बार कई सांसदों के टिकट इस बार काट सकती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में हुई NDA के सांसदों के साथ संवाद स्थापित करते हुए इशारा भी किया था कि इसबार कोई भी सांसद अपना टिकट पक्का न समझे। बीजेपी ने अपने 2 इंटरनल सर्वे रिपोर्ट के आधार पर यह बातें निकल कर सामने आ रही है।

इनका कट सकता है टिकट:

विपक्षीय गठबंधन INDIA के गठजोड़ के बाद से इस बार का आम चुनाव कुछ रोचक होने वाला है। भारतीय जनता पार्टी यह जानती है कि लड़ाई अब पहले की तरह आसान नही है। इसीलिए प्रधानमंत्री NDA के सांसदों से संवाद स्थापित कर रहे है। और उन्हें आगामी लोकसभा चुनाव के लिए आगाह भी कर रहे है। बीजेपी सूत्रों की अगर माने तो इस बार बड़े नाम वाले सांसदों का टिकट भी कट सकता है। इस जद में हेमामालिनी, वरुण गांधी और ब्रजभूषण शरण सिंह के भी नाम है। तलवार सिर्फ इन तीनो पर ही नही बल्कि कुल 22 सांसदों पर लटकी हुई है। उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीट जीतने के लिए बीजेपी कोई कोर कसर नही छोड़ना चाहती है।

मिशन 80 की तैयारी में भाजपा:

प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों को साधने के लिए भारतीय जनता पार्टी मिशन 80 की तैयारी में जुट गई है। मिशन 80 के लिए अगर उसको मौजूदा सांसदों के टिकट भी काटने पड़े तो आला हाईकमान को इस बात से बिल्कुल भी गुरेज नहीं है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनडीए सांसदों के साथ हुई बैठक में यह संदेश भी दे दिया कि कोई भी सांसद अपना टिकट पक्का ना समझे। बीजेपी ने दो इंटर्नल सर्वे यूपी के संसदीय क्षेत्र में कराए हैं।जहां पर उन्हें सांसदों का फीडबैक मिला है।

Relates News