
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
दिल्ली जा रही इंडिगो एयरलाइंस के विमान की शुक्रवार सुबह पटना एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। विमान में सवार यात्रियों में हड़कंप की स्थिति रही।
इंडिगो की पटना से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट का उड़ान भरने के बाद इंजन फेल हो गया, जिससे बाद पायलट ने तत्काल एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क करते हुए इमरजेंसी लैंडिंग की इजाजत मांगी। इसके बाद विमान को नीचे उतारा गया। हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि विमान को जय प्रकाश नारायण हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद आपात स्थिति में उतारना पड़ा। अधिकारी ने बताया, पटना-दिल्ली मार्ग पर संचालित इंडिगो की एक उड़ान तकनीकी समस्या के कारण अपने मूल स्थान पर लौट आई। विमान के रवाना होने के तीन मिनट बाद पायलट ने इसके एक इंजन के निष्क्रिय होने की सूचना दी। उन्होंने बताया, विमान सुबह नौ बजकर 11 मिनट पर हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतर गया। फ्लाइट पटना से दिल्ली जा रही थी। पटना एयरपोर्ट अथॉरिटी के अनुसार विमान की लैंडिंग में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई। सभी यात्री पूरी तरीके से सुरक्षित बताए जा रहे हैं। वहीं एयरपोर्ट पर सारे ऑपरेशन नॉर्मल तरीके से चल रहे हैं। एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से बताया जा रहा है कि इंडिगो की फ्लाइट के इंजन की जांच की जा रही है। इस जांच के बाद फ्लाइट को दिल्ली के लिए रवाना कर दिया जाएगा।