
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
कांग्रेस के पूर्व सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi)दो दिवसीय दौरे पर बुधवार रात को गोवा पहुंचे। राहुल गांधी का स्वागत करने को बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एयरपोर्ट के बाहर मौजूद थे। कांग्रेस नेता के एयरपोर्ट से बाहर आते ही कार्यकर्ताओं ने उनके स्वागत में ‘राहुल गांधी जिंदाबाद’, ‘राहुल गांधी भारत जोड़ो’ के नारे लगाए।

आज राहुल गांधी गोवा में कांग्रेसी नेताओं के साथ मुलाकात करेंगे। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने चुनाव वाले राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के लिए स्क्रीनिंग समितियां बनाई हैं। बुधवार रात इन समितियों का ऐलान किया गया। सांसद गौरव गोगोई को राजस्थान, जितेंद्र सिंह को मध्य प्रदेश, अजय माकन को छत्तीसगढ़ और के मुरलीधरन को तेलंगाना की समिति का अध्यक्ष बनाया गया है।
#WATCH | Congress leader Rahul Gandhi arrived in Goa earlier tonight. Visuals from Dabolim Airport. pic.twitter.com/0dNkPBqzN3
— ANI (@ANI) August 2, 2023