Fri, September 22, 2023

DW Samachar logo

हरियाणा: सांप्रदायिक हिंसा में अब तक 6 की मौत दिल्ली और यूपी से सटे कुछ इलाकों में रेड अलर्ट

Haryana violence: 6 dead, 116 arrested, Uttar Pradesh on High Alert
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

हरियाणा के नुंहू (मेवात) में विश्व हिंदू परिषद के द्वारा निकाली गई शोभायात्रा के दौरान कुछ लोगों ने शोभायात्रा पर पत्थरबाजी की। जिससे वहां शांति व्यवस्था बिगड़ गई। और दो समुदाय आपस में भिड़ गए। इन 2 समुदाय के आपसे मिलने के बाद इस घटना ने सांप्रदायिक रंग लिया। और अब तक हरियाणा में कुल 6 लोगों की मौत हो चुकी है। जिसमें से 2 होमगार्ड भी शामिल है। नुंहू में सोमवार को भड़की हिंसा के बाद भी अब तक वहां शांति व्यवस्था बहाल नही हो पाई है। 2 दिन से नुंहू में कर्फ्यू लगा हुआ है। इसके अलावा गुरुग्राम और पानीपत में भी तनाव बना हुआ है। कई जगहों पर तोड़फोड़ और आगजनी भी देखी गई। कई दुकानों को इस दौरान लूटा भी गया।

हिंसा के विरोध में बजरंग दल और विहिप करेगी रैली: नुंहू हिंसा के विरोध में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद ने दिल्ली एनसीआर के 23 इलाकों में रैलियां करने का ऐलान भी कर दिया है । अब इन रैलियों को रोकने के लिए बकायदा आज सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका दायर कर दी गई हैं। लेकिन कई इलाकों में इन रैलियों का आयोजन शुरू हो चुका है।

26 FIR, 116 गिरफ्तार: नुंहू हिंसा में अबतक 26 लोगो पर FIR दर्ज की गई है। और कुल 116 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वही गुरुग्राम में 15 FIR दर्ज हुई है और 8 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। हिंसा की जांच और मोनू मानेसर से जुड़े हर एक तथ्य की जांच होगी जिसके लिए SIT की एक जांच कमेटी का भी गठन कर दिया गया है.

इंटरनेट बंद, परीक्षाएं स्थगित:

Footage from Sohna Bypass from earlier today

हरियाणा में इस हिंसा के बाद 4 जिलों में इंटरनेट की सेवाओं को बंद कर दिया है वही इस दौरान होने वाली परीक्षाओं को भी स्थगित करने का निर्णय सरकार ने लिया है. नुंहू समेत कुल 9 जिलों में धारा 144 भी लागू कर दी गई है। वहीं राज्य परिवहन विभाग ने हरियाणा के कई हिस्सों से बस सेवाएं जो यूपी तक आती है उनको भी बंद करने का निर्णय लिया है। हरियाणा के अलावा दिल्ली एनसीआर और यूपी के कुछ जिलों में भी रेड अलर्ट इस हिंसा को देखते हुए जारी कर दिया गया है।

Relates News
Breaking news live updates

Breaking news and live update: ‘राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पारित हुआ। बिल के पक्ष में 215 वोट पड़े जबकि किसी ने भी बिल के खिलाफ वोट नहीं डाला।
राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पारित हुआ। बिल के पक्ष में 215 वोट पड़े जबकि किसी ने भी बिल के खिलाफ वोट नहीं डाला।
राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पारित हुआ। बिल के पक्ष में 215 वोट पड़े जबकि किसी ने भी बिल के खिलाफ वोट नहीं डाला।

लेटेस्ट न्यूज़