
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
बॉलीवुड के फेमस आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने आर्थिक तंगी के चलते मुंबई स्थित अपने एनडी स्टूडियो में 58 साल की आयु में फांसी लगाकर सुसाइड कर ली । नितिन देसाई के खुदकुशी की जाने पर बॉलीवुड के कई कलाकारों ने दुख प्रकट किया है। बता दें कि आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई काफी समय से आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे। बुधवार तड़के करीब 3 बजे नितिन ने करजत स्थित अपने एनडी स्टूडियो में फांसी लगा कर जान दे दी।
नितिन देसाई मशहूर कला निर्देशक होने के साथ-साथ निर्माता, निर्देशक और अभिनेता भी थे। नितिन देसाई मराठी और हिंदी सिनेमा का एक बड़ा नाम थे। अपने दो दशक के करियर में नितिन देसाई ने बॉलीवुड के कई जाने-माने फिल्म मेकर्स संग काम किया, जिनमें संजय लीला भंसाली, विधु विनोद चोपड़ा, राजकुमार हिरानी, आशुतोष गोवारिकर जैसे बड़े नाम शामिल हैं । नितिन ने 1989 में परिंदा फिल्म से एक आर्ट डायरेक्टर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों के सेट तैयार किए थे।
जिन फेमस फिल्मों के सेट उन्होंने तैयार किए थे उनमें प्यार तो होना ही था, हम दिल दे चुके सनम, मिशन कश्मीर,राजू चाचा, देवदास, लगान, जोधा अकबर और प्रेम रतन धन पायो, बाजीराव मस्तानी शामिल हैं। उन्हें चार बार बेस्ट आर्ट डायरेक्शन का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला। आखिरी बार उन्होंने पानीपत फिल्म के लिए काम किया था।मई में एक एडवर्टाइजिंग एजेंसी ने देसाई पर 51.7 लाख रुपए की धोखाधड़ी का आरोप लगाया था। एजेंसी ने कहा था कि 3 महीने तक काम करवाने के बावजूद देसाई ने पैसा नहीं दिया था। हालांकि, नितिन देसाई ने इन आरोपों का खंडन किया था। उन्होंने कहा था कि एजेंसी पहले भी उन पर इस तरह के आरोप लगा चुकी है।