
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
आज एक तारीख को कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर उपभोक्ताओं को तेल कंपनियों ने बड़ी राहत दी है। एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 100 रुपये की बड़ी कटौती हुई है। इसके पहले जुलाई में 19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर में 7 रुपये की मामूली बढ़ोतरी की गई थी। 19 किलो वाले कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर के लिए अब 1680 रुपये देने होगा। पहले इस सिलेंडर के लिए जुलाई में 1780 रुपये देना पड़ता था। गौरतलब है कि, हर महीने के पहले दिन तेल कंपनियां की ओर से गैस सिलेंडर के दाम अपडेट किए जाते हैं। कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमतों में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। वहीं 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें लंबे वक्त से स्थिर बनी हुईं हैं। इसमें अंतिम बार मार्च 2023 को 50 रुपये की बढ़ोतरी देखी गई थी।
फिलहाल देश की राजधानी दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 1103 रुपये है। तीन सालों में इसकी कीमत दोगुनी हो गई है। लोगों को इंतजार है कि कब सरकार से घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में कटौती कर उन्हें राहत मिलेगी। केंद्र सरकार ने बीते वर्ष साफ कर दिया था कि रसोई गैस पर सब्सिडी का लाभ सिर्फ उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को ही प्राप्त होगा अन्य किसी को भी इस सब्सिडी का लाभ नहीं दिया जाएगा। घरेलू गैस की कीमत ही नहीं, कुछ महीने से सीएनजी और पीएनजी के दाम में भी बदलाव नहीं हुआ है। इसके अलावा पेट्रोल और डीजल के दाम में भी काफी समय से बदलाव नहीं हुआ है। पेट्रोल और डीजल के दाम देश की राजधानी समेत कई जगहों पर स्थिर हैं।