Tue, October 3, 2023

DW Samachar logo

उत्तर प्रदेश में 14 आईपीएस अधिकारियों के किए तबादले, 10 जिलों के कप्तान भी बदले गए, इन्हें मिली यहां नई तैनाती, देखें लिस्ट

Uttar Pradesh: 14 IPS officers transferred in major administrative reshuffle including the Senior SSP and SP of 10 districts in UP
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने रविवार देर रात पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया है। प्रदेश के 14 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं। तबादलों की लिस्ट भी जारी कर दी गई है। प्रशासन के द्वारा जारी की गई लिस्ट के मुताबिक 10 जिलों के कप्तान भी हटाए गए हैं। वहीं सीतापुर के कप्तान रहे घुले सुशील चंद्रभान को बरेली का एसएसपी बनाया गया है। कुंवर अनुपम सिंह को पुलिस अधीक्षक अमरोहा की जिम्मेदारी सौंपी गई है इसके साथ ही विनीत जयसवाल को एसपी चंदौली बनाया गया है। बांदा जिले के कप्तान रहे अभिनंदन का एसपी मिर्जापुर के पद पर तबादला कर दिया गया है।

List of IPS Transferred in Uttar Pradesh

मोहम्मद मुश्ताक को एसपी ललितपुर, अमित कुमार आंनद को एसपी कन्नौज, अंकुर अग्रवाल को एसपी बांदा, चकेश मिश्र को एसपी सीतापुर, अभिषेक कुमार अग्रवाल को एसपी सिद्धार्थनगर और कुलदीप सिंह गुनावत को एसपी संभल बनाया गया है। बरेली के एसएसपी रहे प्रभाकर चौधरी का सेनानायक 32वीं वाहिनी पीएससी लखनऊ के पद पर तबादला कर दिया गया है। इसके साथ ही राठौर किरीट कुमार हरिभाई को सेनानायक 35वीं वाहिनी पीएससी लखनऊ के पद पर ट्रांसफर कर दिया गया है। संतोष कुमार मिश्र को पुलिस अधीक्षक अपराध मुख्यालय पुलिस महानिदेशक यूपी लखनऊ बनाया गया है। वहीं आदित्य लंगेह को एसपी रेलवे आगरा की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सीतापुर के कप्तान रहे घुले सुशील चंद्रभान को बड़ी जिम्मेदारी मिली है, घुले सुशील को बरेली का एसएसपी बनाया गया है। बता दें कि पिछले महीने जून में भी आईपीएस अफसरों के तबादले किए गए थे। ये तबादले प्रयागराज, कानपुर, लखनऊ और गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट में किए गए थे। नीलाब्जा चौधरी को जॉइंट पुलिस कमिश्नर (क्राइम) कानपुर बनाया गया था। वहीं, आकाश कुलहरी को प्रयागराज से लखनऊ लाया गया था। वो प्रयागराज में अपर पुलिस आयुक्त थे।
तबादला कर उन्हें लखनऊ का नया संयुक्त पुलिस आयुक्त, अपराध एवं मुख्यालय कमिश्नरेट बनाया गया था। रवि शंकर छवि को गौतमबुद्धनगर के अपर पुलिस आयुक्त से लखनऊ में डीआईजी लोक शिकायत की जिम्मेदारी दी गई थी।

Relates News