Fri, September 22, 2023

DW Samachar logo

सीएम योगी का बड़ा बयान, ‘ज्ञानवापी को मस्जिद कहोगे तो विवाद होगा’, कहा- मुस्लिम पक्ष की ओर से समाधान का प्रस्ताव आना चाहिए

UP CM Yogi Adityanath Says that Gyanvapi a ‘historical blunder, Muslim side should propose to fix it
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित ज्ञानवापी को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा बयान दिया है। न्यूज एजेंसी एएनआई के इंटरव्यू के दौरान सीएम योगी ने कहा कि ज्ञानवापी को अगर मस्जिद कहेंगे तो विवाद होगा। सीएम योगी ने कहा कि त्रिशूल मस्जिद के अंदर क्या कर रहा है।

UP CM Yogi Adityanath Says that Gyanvapi a ‘historical blunder, Muslim side should propose to fix it (ANI Podcast with Smita Prakash)

उन्होंने साफ शब्‍दों में कहा क‍ि मुझे लगता है क‍ि भगवान ने ज‍िसे दृष्टि दी है वो जाकर खुद देखे। ज्ञानवापी के अंदर ज्योतिर्लिंग हैं। देव प्रत‍िमाएं हैं। पूरी दीवारें च‍िल्‍ला च‍िल्‍ला के क्‍या कह रही हैं। योगी ने कहा कि मुस्लिम पक्ष की ओर से एक प्रस्ताव आना चाहिए कि एक ऐतिहासिक गलती हुई है, जिसके समाधान की आवश्यकता है।

UP CM Yogi Adityanath Says that Gyanvapi a ‘historical blunder, Muslim side should propose to fix it (ANI Podcast with Smita Prakash)

वाराणसी जिला कोर्ट की ओर से ज्ञानवापी परिसर के विवादित वजूखाने वाले हिस्से को छोड़कर तमाम इलाकों का एएसआई सर्वेक्षण का आदेश दिया था। इस आदेश के खिलाफ मस्जिद कमिटी की ओर से सुप्रीम कोर्ट में अपील की गई। सुप्रीम कोर्ट ने सर्वे को रोकते हुए हाई कोर्ट को मामला ट्रांसफर कर दिया। हाई कोर्ट ने सुनवाई पूरी कर ली है। एएसआई सर्वे पर फैसला आने वाला है। इस मामले पर राजनीति गरमाई है। एक तरफ समाजवादी पार्टी के स्वामी प्रसाद मौर्य बौद्ध मंदिरों को तोड़कर हिंदू मंदिर बनाने का बयान दे चुके हैं।

UP CM Yogi Adityanath Says that Gyanvapi a ‘historical blunder, Muslim side should propose to fix it (ANI Podcast with Smita Prakash)

वहीं, अब यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि ज्ञानवापी को अगर मस्जिद कहेंगे तो विवाद होगा ही। गलती मुस्लिम पक्ष की ओर से हुई है तो उनकी तरफ से प्रस्ताव आना चाहिए। वहीं दूसरी ओर सीएम योगी ने विपक्ष के इंडिया गठबंधन पर कहा इसे इंडिया नहीं बोलना चाहिए। यह तो डॉट कॉम ग्रुप है। चोला बदलने से उनके पिछले कर्मों से मुक्ति नहीं मिल जाएगी।

ज्ञानवापी को लेकर सीएम योगी के दिए गए बयान पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने पलटवार किया है। स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि यह मामला अभी विचाराधीन है। ‌किसी भी जिम्मेदार नेता को, मुख्यमंत्री को, मामले के लंबित होने के दौरान ये बात नहीं रखनी चाहिए। ज्ञानवापी मस्जिद है, इसलिए ही ये मामला न्यायालय में गया है। अगर ऐसा नहीं होता तो ये मामला अदालत में जाता ही नहीं। जब तक न्यायालय का कोई निर्णय नहीं आ जाता तब तक ज्ञानवापी मस्जिद है। मुख्यमंत्री न्यायपालिका से बड़े नहीं हैं। थोडा इंतजार करना चाहिए। बता दें कि ज्ञानवापी मस्जिद विवाद पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही है। कोर्ट ने ज्ञानवापी के एएसआई सर्वे पर रोक लगा रखी है। अब इस मामले में कोर्ट 3 अगस्त को फैसला सुनाएगा।

Relates News
Breaking news live updates

Breaking news and live update: ‘राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पारित हुआ। बिल के पक्ष में 215 वोट पड़े जबकि किसी ने भी बिल के खिलाफ वोट नहीं डाला।
राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पारित हुआ। बिल के पक्ष में 215 वोट पड़े जबकि किसी ने भी बिल के खिलाफ वोट नहीं डाला।
राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पारित हुआ। बिल के पक्ष में 215 वोट पड़े जबकि किसी ने भी बिल के खिलाफ वोट नहीं डाला।

लेटेस्ट न्यूज़