Tue, October 3, 2023

DW Samachar logo

पीएम करेंगे NDA के सांसदों संग बैठक, लोकसभा चुनाव 2024 पर होगा फोकस

PM Modi’s One On One Meet Boosts Morale Of NDA Leaders keeping an eye on Lok Sabha Elections 2024
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

आगामी लोकसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी NDA के सांसदों संग बैठक करेंगे. यह बैठक 10 समूहों में होगी. सूत्रों के अनुसार पहली बैठक प्रधानमंत्री पश्चिमी उत्तर प्रदेश, ब्रज क्षेत्र, बुंदेलखंड क्षेत्र के सांसदों के साथ बैठक कर कई मुद्दों पर विचार विमर्श करेंगे. पीएम के साथ इन सांसदों की बैठक आज शाम 6 बजे महाराष्ट्र सदन में होगी. जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह भी बैठक में शामिल होंगे.

इन नेताओं पर होगी अहम जिम्मेदारी:

पार्टी सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री की दूसरी बैठक पश्चिम बंगाल,झारखंड, ओडिशा के NDA सांसदों के साथ शाम 7 बजे संसदीय सौंध भवन में होगी. इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे. NDA के नेताओं के बीच इस लोकसभा चुनाव में समन्वय स्थापित करने की जिम्मेदारी भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, नितिन गडकरी, अमित शाह और राजनाथ सिंह को सौंपी गई है.

बीजेपी का ध्यान यूपी पर:

आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा के लिए यूपी सबसे अहम राज्य माना जा रहा है. इस प्रदेश में कुल 80 लोकसभा सीटें है. और प्रदेश में बीजेपी की सरकार पिछले 2 बार से है. ऐसे में बीजेपी के लिए उत्तर प्रदेश और भी ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाता है. यूपी में मिशन 80 की तैयारी में जुटी भाजपा ने अब अपने सहयोगियों को भी बढ़ा दिया है. सुभासपा की फिर से NDA में वापसी हुई है तो वही दारा सिंह चौहान सपा छोड़कर दोबारा भाजपा में शामिल हुए है.

Relates News