Tue, October 3, 2023

DW Samachar logo

Haryana Violence हरियाणा में धार्मिक यात्रा दौरान दो गुटों में हिंसक झड़प, पथराव-फायरिंग में कई घायल, गाड़ियों में आग लगाई, इंटरनेट बंद, पुलिस बल तैनात

Clashes erupt during Vishva Hindu Parishad rally in Haryana
Clashes erupt during Vishva Hindu Parishad rally in Haryana
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

हरियाणा के नूंह जिले में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की ब्रजमंडल यात्रा के दौरान सोमवार शाम को दो गुटों में हिंसक झड़प हो गई। ‌इस दौरान गाड़ियों पर पथराव और फायरिंग भी की गई। दरअसल हर साल बृज मंडल जलाभिषेक यात्रा निकाली जाती है। हमेशा की तरह इस साल भी ये यात्रा नल्हड़ शिव मंदिर जा रही थी, जो नूंह जिले के कई इलाकों से होकर गुजरती है। यात्रा में गुरुग्राम से भी सैकड़ों गाड़ियों में सवार विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता भगवान शिव का जलाभिषेक करने नल्हड़ शिव मंदिर जा रहे थे। यह यात्रा गुरुग्राम से शुरू हुई थी और नूंह जा रही थी। इसमें विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता भी शामिल थे। यात्रा नूंह के नलहड़ मंदिर पहुंची थी। यहां से यात्रा फिरोजपुर झिरका के झीर मंदिर जा रही थी, तभी उपद्रवियों ने पेट्रोल बम फेंके और पथराव शुरू कर दिया।इस दौरान पुराना बस स्टैंड, होटल बाइपास, मेन बाजार, अनाज मंडी और गुरुग्राम-अलवर हाईवे पर एक के बाद एक गाड़ियां फूंक दी गई। 40 से ज्यादा वाहनों में आगजनी और तोड़फोड़ हो गई। इनमें कारों के अलावा बसें, बाइक, स्कूटी और दूसरे वाहन शामिल रहे। गाड़ियों में लगाई गई आग की वजह से नूंह शहर के आसमान में धुआं ही धुआं नजर आने लगा। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गई और हालात को काबू पाने की कोशिश की। पुलिस ने भीड़ को शांत करने के लिए फायरिंग भी की। फायरिंग में तीन लोगों को गोली लगी है। वहीं पत्थरबाजी में कई घायल हुए हैं। फायरिंग में होमगार्ड के एक जवान की मौत की सूचना है। इसके अलावा भीड़ ने कई गाड़ियों में भी आग लगा दी। पथराव से यात्रा में शामिल कई गाड़ियों के शीशे टूट गए। गाड़ियों में आगजनी और तोड़फोड़ भी की गई। इलाके में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। दहशत के चलते क्षेत्र की सभी दुकानें बंद कर दी गई हैं। घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव है। तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए नूंह और हथीन में इंटनेट सेवा को भी बंद कर दिया गया है। साथ ही जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है। नूंह में हालात खराब होने के चलते नलहड़ मंदिर में लगभग 5 हजार लोग फंसे हुए हैं। इसमें आसपास के जिलों के लोग शामिल हैं। समीपवर्ती गांव से मुस्लिम समुदाय के लोग तलवारों का हथियार लेकर नूंह पहुंचे हैं । जिला प्रशासन ने स्थिति को कंट्रोल करने के लिए साथ लगते पलवल, फरीदाबाद और रेवाड़ी जिलों से पुलिस की 10 कंपनियां बुला ली हैं।

Relates News