Wed, October 4, 2023

DW Samachar logo

ज्ञानवापी मुद्दे पर बोले योगी आदित्यनाथ, मस्जिद कहेंगे तो विवाद होगा ही, अंदर देव प्रतिमाएं और त्रिशूल

UP schools will have retired teachers as 'shikshak sathi'
Gyanvapi ‘historical blunder’; Muslim side should propose to fix it says Uttar Pradesh CM Yogi
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

ज्ञानवापी मस्जिद विवाद पर सीएम योगी का एक बड़ा बयान सामने आया है. परिसर में देव प्रतिमाएं, त्रिशूल मिले है, जाहिर सी बात है ये सभी चीज़े हिंदुओ ने तो रखे नही है. ये चीज़े वहां पहले से विद्यमान है. अगर आप ज्ञानवापी को मस्जिद कहेंगे तो विवाद तो होगा ही. सरकार ज्ञानवापी मुद्दे का समाधान चाहती है न कि विवाद, इतिहास में मुस्लिम समाज से ऐतिहासिक भूल हुई है जिसको लेकर मुस्लिम समाज को आगे आना चाहिए.

ज्ञानवापी की दीवारें दे रही गवाही:

Gyanvapi ‘historical blunder’; Muslim side should propose to fix it says Uttar Pradesh CM Yogi

एक मीडिया एजेंसी से बातचीत करते हुए सीएम योगी ने कहा कि ‘अगर हम उसे मस्जिद कहेंगे तो विवाद होगा ही’ ईश्वर ने हर किसी को दृष्टि दी है वो जाए और देखे की ज्ञानवापी परिसर में आखिर त्रिशूल क्या कर रहा है. वाहन ज्योतिर्लिंग है. देव प्रतिमाएं है.. ज्ञानवापी की दीवारें आखिर चिल्ला चिल्ला कर क्या कह रही है. मुझे लगता है कि ये प्रस्ताव मुस्लिम समाज की तरफ से ही आना चाहिए की साहब एक इतिहासिक गलती हुई है. अब हम इसका समाधान चाहते है.

I.N.D.I.A. एक डॉट कॉम ग्रुप:

Uttar Pradesh CM Yogi has to say on INDIA alliance

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी दलों के गठबंधन पर बोलते हुए कहा कि यह गठबंधन इंडिया नहीं बल्कि एक डॉट कॉम ग्रुप है. इन लोगों के चोला बदल लेने से इनके पहले के कर्मों से इनको मुक्ति नहीं मिल पाएगी. विपक्ष इस लोकसभा चुनाव में भी धराशाही होगा.और भारतीय जनता पार्टी प्रचंड बहुमत से तीसरी बार केंद्र में अपनी सरकार बनाएगी.

Relates News

लेटेस्ट न्यूज़