Thu, September 21, 2023

DW Samachar logo

विधानसभा सत्र से पहले होगा यूपी में मंत्रिमंडल का विस्तार, राजभर- दारा सिंह चौहान होंगे शामिल

Yogi Cabinet Expansion: Om Prakash Rajbhar, Dara Singh Chauhan To Be Included With Other Former Ministers
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

उत्तर प्रदेश सरकार का कैबिनेट विस्तार विधानसभा के मानसून सत्र से ठीक पहले सम्भव है. योगी सरकार में इस समय कुल 52 मंत्री है जिनमें खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दो डिप्टी सीएम भी शामिल है. बताया जा रहा है कि विधानसभा के मानसून सत्र से पहले योगी सरकार अपने कैबिनेट का एक छोटा सा विस्तार करेगी. और मंत्रिमंडल में 2 नए लोगो को शामिल करेगी. राजभर के NDA में शामिल होने के बाद इसकी मुहर लग ही गयी थी.

राजभर-दारा सिंह चौहान को मिलेगी जगह:

Yogi Cabinet Expansion: Om Prakash Rajbhar, Dara Singh Chauhan To Be Included With Other Former Ministers

योगी सरकार के कैबिनेट में सपा से आए दारा सिंह चौहान और सुभासपा सुप्रीमों ओम प्रकाश राजभर को कैबिनेट विस्तार में जगह मिलेगी. इस बार का कैबिनेट विस्तार छोटा होगा और सिर्फ 2 मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी. बाकी योगी सरकार के कैबिनेट में कुल 6 मंत्री पद शेष रह जाएंगे. ताकि आगे के समीकरण के हिसाब से इसे फिट किया जा सके.

दारा सिंह चौहान दोबारा लड़ेंगे उपचुनाव:

दारा सिंह चौहान ने भाजपा जॉइन करने से पहले घोषी विधानसभा से अपनी सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. उनके इस्तीफे के बाद से विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने राज्य निर्वाचन आयोग को नोटिफिकेशन भेज दिया है. जल्द ही राज्य निर्वाचन आयोग वहां चुनाव की तारीख का एलान कर सकता है. ऐसे में लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी यह चाहती है कि दारा सिंह चौहान दोबारा से घोषी से चुनाव लड़े और सदन में वापसी करें. इससे यह साफ पता चलता है कि बीजेपी दारा सिंह चौहान को प्रदेश में ही सक्रिय रखना चाहती है.

Relates News