Tue, October 3, 2023

DW Samachar logo

मन की बात की 103वीं एपिसोड का समापन, सैनिकों के सम्मान में बोले पीएम मोदी

PM Modi addresses nation on episode 103 of monthly radio show Mann ki Baat: Key highlights
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मन की बात के जरिये देशवासियों से बात की. मन की बात का 103 वे एपिसोड में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहीदों के लिए मेरी माटी मेरा अभियान चलाने की बात कही. यह कार्यक्रम आज सुबह 11 बजे टेलीकास्ट किया गया.

मोदी ने की शहीदों के लिए अभियान की घोषणा:

मन की बात के 103 वे एपिसोड में देश के प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने कहा कि 15 अगस्त नजदीक है. देश आज़दी का अमृत महोत्सव मना रहा है. देश की माटी के लिए शहीद, वीर-वीरांगनाओं के लिए एक अभियान ‘मेरी माटी मेरा अभियान’ चलाने की घोषणा की.
यह अभियान शहीदों के सम्मान के लिए चलाया जाएगा.

देशभर में शहीदों की याद में आयोजित:

इस अभियान के तहत देश भर में शहीदों की याद में कई कार्यक्रम चलाए जाएंगे. इन माटी के लाल और विभूतियों की याद में देश की कई ग्राम पंचायतों में विशेष शिलालेख भी बनवाए जाते है. प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में कहा कि जिस तरह से पिछले वर्ष ‘हर घर तिरंगा अभियान’ के तहत पूरे देश की जनता ने इसे मनाया. उसी तरह इस बार भी हर घर तिरंगे को लहराना है.

देश की माटी से बनेगी अमृत वाटिका:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस कार्यक्रम में कहा कि इस अभियान के तहत देश भर में एक अमृत कलश यात्रा भी निकाली जाएगी. इस अभियान के दौरान देश के एक एक कोने, गाँव-गाँव शहर-शहर से 7500 कलशों में मिट्टी एकत्रित कर एक यात्रा के जरिये ये कलश देश की राजधानी दिल्ली के वॉर मेमोरियल पहुचेगी. इस दौरान यह मिट्टी देश के अलग अलग हिस्सों से पौधे भी लाया जाएगा. और मिट्टी और पौधे से नेशनल वॉर मेमोरियल में एक अमृत वाटिका बनाई जाएगी.

Relates News