Thu, September 21, 2023

DW Samachar logo

इंडिया गठबंधन का प्रतिनिधिमंडल इंफाल रवाना, 21 सांसद राज्य में हिंसाग्रस्त क्षेत्रों में जाएंगे

I.N.D.I.A Parties delegation leaves for Imphal, 21 MPs will visit violence affected areas in the state
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

संसद के मानसून सत्र में पक्ष-विपक्ष के बीच मणिपुर हिंसा को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है। 8 दिनों से लगातार संसद की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ रही है। इंडिया गठबंधन के नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सदन में आकर मणिपुर हिंसा पर जवाब मांग रहे हैं। ‌इस बीच आज सुबह दिल्ली एयरपोर्ट से विमान से विपक्षी दलों का गठबंधन ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलांयस) के 21 सांसदों का प्रतिनिधिमंडल मणिपुर के इंफाल के लिए रवाना हुआ। ये सांसद हिंसाग्रस्त क्षेत्रों और राहत शिविरों का दौरा कर जमीनी स्थिति का जायजा लेंगे। विपक्ष के यह सभी सांसद मणिपुर के दो दिवसीय दौरे पर जा रहे हैं। कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने रवाना होने से पहले कहा की विपक्षी गठबंधन INDIA के सांसद आज मणिपुर का दौरा करेंगे। हम वहां राजनीतिक मुद्दे उठाने के लिए नहीं बल्कि मणिपुर के लोगों के दर्द को समझने के लिए जा रहे हैं।

विपक्षी नेताओं का प्रतिनिधिमंडल रविवार सुबह मणिपुर की राज्यपाल अनुसुइया उइके से मुलाकात करेगा। नेता स्थिति का आकलन करने के लिए दो राहत शिविरों का भी दौरा करेंगे। विपक्षी सांसदों की टीम ने ताजा हिंसा वाली जगह चूड़ाचांदपुर का दौरा करने के लिए राज्य सरकार से स्थानीय स्तर पर हेलीकॉप्टरों के इस्तेमाल की मांग की है।

इस प्रतिनिधिमंडल में लोकसभा और राज्यसभा दोनों के सांसद शामिल हैं। दोनों सदनों के 21 सदस्यीय विपक्षी प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी, गौरव गोगोई, के सुरेश और फूलो देवी नेताम, जदयू के राजीव रंजन ललन सिंह, तृणमूल कांग्रेस से सुष्मिता देव, डीएमके से कनिमोझी, सीपीआई के संतोष कुमार, सीपीआई (एम) से एए रहीम, राजद के मनोज कुमार झा, सपा के जावेद अली खान, झामुमो की महुआ माजी, एनसीपी के पीपी मोहम्मद फैजल, जेडीयू के अनिल प्रसाद हेगड़े, आईयूएमएल के ईटी मोहम्मद बशीर, आरएसपी के एनके प्रेमचंद्रन, आप के सुशील गुप्ता, शिवसेना (यूबीटी) के अरविंद सावंत, वीसीके के डी रविकुमार, वीसीके के थिरु थोल थिरुमावलवन और आरएलडी के जयंत सिंह शामिल हैं। ये सभी नेता दो दिन मणिपुर में रहेंगे। बता दें कि राज्य में 3 मई से कुकी और मैतेई समुदायों के बीच जारी हिंसा अब सुरक्षाबलों की ओर मुड़ गई है। बीते 24 घटों में बिष्णुपुर और चुराचांदपुर जिलों में सुरक्षाबलों और हमलावरों के बीच कई जगह मुठभेड़ हुई। मणिपुर हिंसा में अब तक 150 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

I.N.D.I.A Parties MPs reach Delhi Airport to leave to Manipur

वहीं पश्चिम बंगाल में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर ने विपक्ष पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि यह गठबंधन के सांसदों का दिखावा है जो मणिपुर गए हैं। विपक्ष और उसके सहयोगी कभी मणिपुर का नाम तक नहीं लेते थे, जब वो सरकार में थे। उन्होंने कहा कि सभी सांसद जब मणिपुर से वापस आएंगे, तो मैं कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी से उन्हें पश्चिम बंगाल लाने का अनुरोध करूंगा।

Relates News