
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
नेटफ्लिक्स के बाद अब Disney hotstar भी पासवर्ड शेयरिंग के लिमिटेशन तय करने की प्लानिंग में है। दरअसल में Disney+ Hotstar भारत में अब अपनी पॉलिसी में बदलाव करने जा रही है। नई पॉलिसी के मुताबिक Disney+ Hotstar के यूजर्स अपने अकाउंट के पासवर्ड अब सिर्फ चार लोगों को ही शेयर कर सकेंगे।
फिल्हाल भारत में Disney+ Hotstar के प्रीमियम अकाउंट के पासवर्ड को एक साथ 10 लोगों में शेयर किया जा सकता है और सभी लोग अपनी-अपनी डिवाइस पर एक ही अकाउंट का इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन जल्द ही ये अब बंद होने वाला है। अब सिर्फ एक अकाउंट को चार लोग ही इस्तेमाल कर पाएंगे।

मिली जानकारी के मुताबिक Disney+ Hotstar इस पॉलिसी की टेस्टिंग कर रही है और जल्द ही इस जारी किया जाएगा, हालांकि कंपनी ने इस पॉलिसी बदलाव को लेकर आधिकारिक तौर पर अभी तक कोई बयान नहीं दिया है।
भारतीय बाजार में ओटीटी की बात करें तो Disney, Netflix, Amazon और JioCinema लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। एनालिस्ट के मुताबिक भारत में Disney+ Hotstar के यूजर्स 50 मिलियन से अधिक हैं और इसकी पोजिशन नंबर-1 है।
यदि Disney+ Hotstar की नई पॉलिसी लागू होती है तो प्रीमिमय प्लान के साथ जहां 4 डिवाइस में लॉगिन का ऑप्शन मिलेगा, वहीं बेसिक या सस्ते प्लान के साथ महज दो डिवाइस में लॉगिन की सुविधा मिलेगी।
Netflix ने पासवर्ड शेयरिंग का ऑप्शन किया बंद:

बता दें कि हाल हीं में कुछ दिनों पहले ही प्रसिद्ध ओटीटी प्लेटफार्म Netflix ने अपने पासवर्ड शेयरिंग पर पाबंदी लगाई है। Netflix ने भारत में 20 जुलाई से अपने Users आधार पर अकाउंट और Password Sharing पर बैन लगा दिया है। कंपनी ने कहा कि पासवर्ड शेयरिंग के चलते उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ रहा था। नेटफ्लिक्स (Netflix) ने ऑफिशियली इंडिया में पेड शेयरिंग फीचर शुरू कर दिया है।
बताया जा रहा है कि ने Netflix ने इंडिया में पासवर्ड शेयरिंग पर बैन से पहले 2023 की शुरुआत में अमेरिका में भी ऐसा ही कदम उठाया था।