Fri, September 22, 2023

DW Samachar logo

मैदान से लेकर पहाड़ भीगे, दिल्ली-एनसीआर में मूसलाधार बारिश होने से सड़कें पानी से लबालब

Heavy rains lash Delhi-NCR | IMD issues red alert in these states for next 72 hours
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड के साथ दिल्ली-एनसीआर में भी सुबह से ही बारिश शुरू हो गई। ‌ इसके साथ उत्तर भारत के अधिकांश राज्य बारिश में तरबतर हैं। मैदान से लेकर पहाड़ों तक बारिश जारी है । बुधवार सुबह भारी बारिश होने से राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में पानी भर गया।

दिल्ली के आईटीओ में सड़कों पर पानी भर गया। नोएडा, गुरुग्राम में भी झमाझम बारिश जारी है। नोएडा के कई इलाकों में जल भराव की समस्या भी सामने आई है। बता दें कि पहले ही दिल्ली में यमुना तो एनसीआर में हिंडन नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। पहले के मुकाबले नदियों का जलस्तर कम है, लेकिन ये अभी भी खतरे के निशान के ऊपर बना हुआ है।

दिल्ली में यमुना के अलावा नोएडा और गाजियाबाद में हिंडन नदी में आई बाढ़ से बड़ी आबादी प्रभावित हुई है। मौसम विभाग की मानें तो उत्तराखंड में 28 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग की मानें तो उत्तराखंड में 28 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट है। वहीं, हिमाचल प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में 27 जुलाई तक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 26 से 28 जुलाई के बीच, पश्चिमी राजस्थान में 25 और 26 जुलाई, जम्मू और कश्मीर में आज और 27 जुलाई को बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं। अगले तीन दिन हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात, महाराष्ट्र, तेलंगाना, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, गोवा समेत 22 से ज्यादा राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताई है। उत्तराखंड की 600 किमी लंबी ऑल-वेदर रोड के 250 किमी हिस्से पर भूस्खलन के चलते यातायात बाधित है। बद्रीनाथ, केदारनाथ और गंगोत्री में रोजाना 10-15 हजार की बजाय एक हजार श्रद्धालु ही पहुंच रहे हैं।

Relates News
Breaking news live updates

Breaking news and live update: ‘राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पारित हुआ। बिल के पक्ष में 215 वोट पड़े जबकि किसी ने भी बिल के खिलाफ वोट नहीं डाला।
राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पारित हुआ। बिल के पक्ष में 215 वोट पड़े जबकि किसी ने भी बिल के खिलाफ वोट नहीं डाला।
राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पारित हुआ। बिल के पक्ष में 215 वोट पड़े जबकि किसी ने भी बिल के खिलाफ वोट नहीं डाला।

लेटेस्ट न्यूज़