Wed, October 4, 2023

DW Samachar logo

जदयू प्रदेश सचिव निरंजन केशव प्रिंस ने मणिपुर की घटना को लेकर केंद्र सरकार पर बोला हमला

JDU state secretary Niranjan Keshav Prince attacked the central government regarding the Manipur incident
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

जहानाबाद जदयू प्रदेश सचिव निरंजन केशव प्रिंस ने एक बयान जारी कर कहा है कि मणिपुर की घटना बेहद ही शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि मणिपुर में 4 मई का एक घटना का वीडियो वायरल होने के बाद सियासत गर्मा गई है. दरअसल, इस वीडियो में एक समुदाय की 2 महिलाओं को निर्वस्त्र कर सड़कों पर दौड़ाते हुए दिखाया गया है। इस वीडियो के सामने आने के बाद निरंजन केशव प्रिंस ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। साथ ही सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि मणिपुर से आ रही महिलाओं के खिलाफ यौन हिंसा की तस्वीरें आने पर भी प्रधानमंत्री मौन है ।यह घटना दिल दहला देने वाली हैं, फिर भी मोदी जी कुछ बोलने को तैयार नहीं है। महिलाओं के साथ घटी इस भयावह हिंसा की घटना की जितनी निंदा की जाए कम है। समाज में हिंसा का सबसे ज्यादा दंश महिलाओं और बच्चों को झेलना पड़ता है। हम सभी को मणिपुर में शांति के प्रयासों को आगे बढ़ाते हुए हिंसा की एक स्वर में निंदा करनी पड़ेगी।

जेडीयू प्रदेश सचिव निरंजन केशव प्रिंस ने के कहा की केंद्र सरकार, प्रधानमंत्री जी मणिपुर में 56 इंच सीने वाली डबल इंजन की सरकार की छत्रछाया में राज्य के बहुसंख्यक शोषित वंचित और गरीब तबके को पैरो तले रौंदा जा रहा है ,महिलाओं पर अत्याचार की सारी हदें लांघ दी गई है,फिर भी अपने आपको को शेर कहाने वाले प्रधानमंत्री आखिर मणिपुर की हिंसक घटनाओं पर आंख मूंद कर क्यों बैठे हैं?

बरुण कुमार

Relates News

लेटेस्ट न्यूज़