
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
आज नागालैंड के पुर्व राज्यपाल निखील कुमार सिंह, पूर्व मंत्री कृपा नाथ पाठक एवं पूर्व विधान परिषद डॉ अजय कुमार ने जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा के नेतृत्व मे कल्पा गांव जाकर शोकाकूल विजय सिंह के परिवार से मिलकर सांत्वना दिया।
उन्होने कहा की विजय सिंह एक समाजिक कार्यक्रता थे। उनके चले जाने से जहानाबाद को अपूर्णीय क्षती हुयी है एवं कांग्रेस पार्टी हमेशा शोकाकूल परिवार के साथ खड़ी रहेगी। विजय सिंह के अचानक चले जाने से उनके परिवार पर जो दुख का पहाड़ टुटा है उसका किसी भी हाल से भरा नही जा सकता, इसिलिए कांग्रेस पार्टी यह मांग करती हैं की केंद्र सरकार उनके पुत्र को सरकारी नौकरी दे।
प्रतिनिधिमंडल मे तार्केश्बर सिंह, धनन्जय कुमार सिंह उपेन्द्र कुशवाहा, कमरान हुसैन, बीरेन्द्र शर्मा, राकेश शर्मा, कमलेश कुशवाहा, हेमंत कुमार, प्रियरन्जन कुमार, अम्बिका यादव, रामधार सिंह, विमलेश शर्मा, कृष्णा प्रशाद सिंह, मो0 अमीन रंजीत सिंह, मनोज सिंह, राजेश कुमार इत्यादी लोग शामिल रहे।