
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
उत्तर प्रदेश में लोकसभा की सभी सीटें जीतने का दावा करने वाली भारतीय जनता पार्टी अब अपने अभियान को लेकर काफी ज्यादा सक्रियता बरत रही है इसी सिलसिले में सरकार और संगठन एक समीक्षा होने वाली है जिसके लिए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री पीएम संतोष 2 दिन के लखनऊ दौरे पर पहुंचे हुए हैं.
B L संतोष का दौरा है अहम:
आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को मद्देनजर रखते हुए भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष का लखनऊ के दौरा बेहद अहम माना जा रहा है. बी एल संतोष उत्तर प्रदेश में NDA के बढ़ते कद की समीक्षा और यूपी की योगी सरकार के साथ संगठन की एक समीक्षा बैठक करेंगे. भाजपा ने उत्तर प्रदेश में 80 लोकसभा सीटें जीतने का दावा किया है जिसकी वजह से बीएल संतोष एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भी तय करते हुए देखे जाएंगे.
तय होगा मंत्रिमंडल विस्तार:





भाजपा ने केंद्र सरकार के 9 साल के कार्यकाल पूरा होने पर महाजनसंपर्क अभियान चलाया था जिसमें केंद्र सरकार द्वारा पिछले 9 साल में किये गए कार्यों का बखान किया जाना था. ऐसे में जिलाध्यक्षों को एक बड़ी जिम्मेदारी दी गयी थी. लेकिन इस अभियान में फिस्सडी साबित रहे जिलाध्यक्षों की छुट्टी हो सकती है. साथ ही यूपी सरकार के मंत्रिमंडल के विस्तार की भी चर्चा हो सकती है.
मुख्यमंत्री योगी से होगी मुलाकात:
बीएल संतोष अपने दो दिवसीय लखनऊ दौरे के दौरान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर संगठन के साथ सरकार से जुड़े विषयों पर चर्चा भी करेंगे. इसके अलावा बीएल संतोष प्रदेश पदाधिकारियों और पार्टी की सोशल मीडिया टीम से भी मुलाकात कर पार्टी के द्वारा दिये गए दिशा निर्देश को भी बताएंगे और कार्यो की समीक्षा करेंगे.