Fri, September 22, 2023

DW Samachar logo

उत्तराखंड के मुख्य सचिव संधू का बढ़ाया गया कार्यकाल, राधा रतूड़ी को चीफ सेक्रेटरी बनने के लिए करना होगा इंतजार

Chief secretary S S Sandhu gets service extension for six months
Chief secretary S S Sandhu gets service extension for six months
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

इसी महीने रिटायर होने वाले उत्तराखंड के मुख्य सचिव डॉ एसएस संधू का कार्यकाल बढ़ा दिया गया है। केंद्र सरकार ने मुख्य सचिव के कार्यकाल बढ़ाने को लेकर आदेश भी जारी कर दिए हैं। एसएस संधू को 6 माह का सेवा विस्तार मिला है। डॉ संधू मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से लेकर पीएमओ तक विश्वासपात्र अफसर माने जाते हैं। संधू के पिछले साल भी केंद्र में जाने की चर्चाएं थी । हालांकि उत्तराखंड में वह अफसर जो मुख्य सचिव के रिटायर होने का इंतजार कर रहे थे उनके लिए बड़ा झटका है। ‌ 1 दिन पहले 20 जुलाई को चीफ सेक्रेटरी डॉक्टर संधू के एक्सटेंशन के आदेश किए गए।

4 जुलाई सन 2021 को पुष्कर सिंह धामी के मुख्यमंत्री पद की कमान संभालते ही केंद्र ने संधू को उत्तराखंड का मुख्य सचिव पद पर नियुक्त किया था। केंद्र में प्रतिनियुक्ति में कार्यरत 1988 बैच के आइएएस डा एसएस संधु ने पांच जुलाई साल 2021 को मुख्य सचिव का पदभार संभाला था। मौजूदा समय में उत्तराखंड में अपर मुख्य सचिव के पद पर 1988 बैच की आईएएस अधिकारी राधा रतूड़ी तैनात हैं। आईएएस कैडर में रतूड़ी सबसे वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी हैं, लेकिन मध्य प्रदेश कैडर की होने के चलते कैडर में बदलाव होने से वह अपने 1988 बैच के अधिकारियों से पिछड़ गई थीं। वर्तमान में रतूड़ी सीएमओ के साथ ही गृह और सचिवालय प्रशासन के लिए अपर मुख्य सचिव के तौर पर सेवाएं दे रही हैं। पिछले साल भी संधू के केंद्र में जाने को लेकर चर्चाएं थी। तब राधा रतूड़ी का नाम मुख्य सचिव के पद पर चर्चा में आया था। उस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी रतूड़ी के नाम पर सहमति जता चुके हैं। बता दें कि रतूड़ी के पति अनिल रतूड़ी पहले डीजीपी के पद से रिटायर हुए थे। अगर संधू का कार्यकाल नहीं बढ़ता तो अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी मुख सचिव की रेस में सबसे आगे थीं।

Relates News
Breaking news live updates

Breaking news and live update: ‘राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पारित हुआ। बिल के पक्ष में 215 वोट पड़े जबकि किसी ने भी बिल के खिलाफ वोट नहीं डाला।
राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पारित हुआ। बिल के पक्ष में 215 वोट पड़े जबकि किसी ने भी बिल के खिलाफ वोट नहीं डाला।
राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पारित हुआ। बिल के पक्ष में 215 वोट पड़े जबकि किसी ने भी बिल के खिलाफ वोट नहीं डाला।

लेटेस्ट न्यूज़