Thu, September 21, 2023

DW Samachar logo

स्व विजय सिंह के परिजनों से मिले कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री अवधेश कुमार सिंह

Congress leader and former minister Awadhesh Kumar Singh met the family members of Late Vijay Singh
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

बिहार सरकार के पूर्व मंत्री अवधेश कुमार सिंह के नेतृत्व मे एक शिष्टमंडल कल्पा गांव जाकर स्वर्गीय विजय सिंह के शोकगुल परिवार से मिलकर ढ़ाढस बढाया और कहा की इस दुख की वेला मे कांग्रेस पार्टी आपके साथ खड़ी हैं!

सिंह ने कहा की स्वर्गीय विजय सिंह एक सामाजिक कार्यकर्ता थे अबधेश सिंह ने कहा उनकी मृत्यू पुलिस के लाठी से नही अपितु भगदड़ मे गिरने के बाद उनके उपर लोग के चढ़ के पार होने के कारन हुया ! मैं ये मांग करता हूँ स्वर्गीय विजय सिंह के न रहने के बाद उनके परिवार को देखने वाला कोई नहीं हैं उनके परिवार के लालन पोषण हेतू भाजपा उनके पुत्र को सरकारी नौकरी दे।

Congress leader and former minister Awadhesh Kumar Singh met the family members of Late Vijay Singh

अवधेश सिंह ने कहा की भाजपा अपने दोष को छुपाने हेतू दुष्प्रचार कर गंदी और गिरी हुई राजनीति का परिचय दे रही है।

जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा ने कहा की भाजपा गंदी राजनीति से बाज आये और स्वर्गीय विजय सिंह के परिवार के बारे मे सोचे जिस भाजपा के कारण एक पुत्र के सर से पिता का साया छीन लिया गया! एक पत्नी के सर उसका सुहाग छीन लिया गया!

पूर्व मंत्री अवधेश सिंह के साथ शिष्टमंडल मे जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा, धंनजय कुमार सिंह, राकेश शर्मा, रामविनाय शर्मा, वीरेंद्र कुमार सिंह, हेमंत कुमार अशोक चन्द्रबंशी इत्यादी शमील थे

Relates News