Wed, October 4, 2023

DW Samachar logo

बैठक के बाद होगी विपक्ष की प्रेस कॉन्फ्रेंस

Opposition Leaders to Address Joint Press Conference
Opposition Leaders to Address Joint Press Conference
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

बेंगलुरु में 17 जुलाई को शुरू हुई विपक्ष की बैठक का आज दूसरा दिन है. सुबह 11:00 बजे यह बैठक शुरू हुई जिसमें अलग-अलग राजनीतिक दलों का प्रतिनिधित्व करने वाले कुल 26 राजनेता इस बैठक में शामिल हुए इस बैठक को सबसे पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने संबोधित किया और अपने संबोधन में कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार अपने फायदे के लिए ईडी सीबीआई जैसे सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करके विपक्ष के नेताओं को परेशान करने का काम कर रही है. कल से शुरू हुई इस बैठक में तमाम ऐसे मुद्दों पर चर्चा की गई जो आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ कारगर साबित हो सकती है.

26 बनाम 38 की लड़ाई:

जहां एक तरफ विपक्ष लगातार दूसरे दिन लोकसभा चुनाव को देखते हुए बैठक कर रहा है तो वही आज दिल्ली में एनडीए की मीटिंग हो रही है पक्ष बनाम विपक्ष के इस लड़ाई को 26 बनाम 38 का नाम दिया जा रहा है जहां एक तरफ विपक्ष के पास कुल 26 नेता है जो अलग-अलग राजनीतिक दलों का प्रतिनिधित्व करते हैं तो वहीं भारतीय जनता पार्टी जो एनडीए को लीड करती है उसके पास 38 ऐसे नेता है जो अलग-अलग राजनीतिक दलों का प्रतिनिधित्व करते हैं. एनडीए की बैठक नई दिल्ली के अशोका होटल में हो रही है जिसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन से की

बैठक के बाद होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस:

विपक्ष की बैठक की समाप्ति के बाद तकरीबन शाम 4:00 बजे के करीब विपक्ष के नेता एक संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और बैठक में 2 दिन की हुई चर्चा और मुद्दों पर मीडिया से अपने विचार साझा करेंगे अनुमान यदि लगाया जा रहा है कि पीएम पद की उम्मीदवारी पर भी बात हो सकती है फिलहाल कांग्रेस में यह साफ कर दिया है कि उसे न तो सत्ता की लालसा है और ना ही प्रधानमंत्री पद के चेहरे की. ऐसे में विपक्षी एकता को एक मंच पर लाने वाले नीतीश कुमार की राह अब आसान हो गई है क्योंकि नीतीश कुमार से बड़ा नेता इस विपक्ष में अब तक कोई नहीं दिखाई दे रहा है जिसके नेतृत्व में समूचा विपक्ष एकजुट होकर आगामी लोकसभा चुनाव लड़ सके

Relates News

लेटेस्ट न्यूज़