Wed, October 4, 2023

DW Samachar logo

केदारनाथ धाम मंदिर में श्रद्धालुओं के मोबाइल फोन ले जाने पर लगाया गया बैन, पकड़े जाने पर होगी कार्रवाई

Kedarnath temple committee bans the use of mobile phones
Kedarnath temple committee bans the use of mobile phones
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

केदारनाथ धाम मंदिर परिसर में अब कोई भी मोबाइल फोन नहीं ले जा सकेगा। यह आदेश श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने जारी किया है। पिछले काफी समय से केदारनाथ धाम में दर्शन करने वाले तीर्थयात्री मंदिर परिसर में वीडियो, रील बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे थे। सोशल मीडिया पर कई वीडियोज केदारनाथ धाम के शेयर होते आए हैं। कई ऐसे वीडियोज भी वायरल हुए जिसको लेकर बहस छिड़ गई कि मंदिर कमेटी को इस तरह की एक्टिविटी के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए। जिसके बाद मंदिर कमेटी ने केदारनाथ में श्रद्धालुओं के लिए नया फरमान जारी किया है। ‌अब श्रद्धालु मंदिर परिसर में न तो तस्वीरें ले सकेंगे और न ही वीडियो बना सकेंगे। श्रद्धालुओं को मंदिर में शालीन कपड़े पहनकर आने की हिदायत भी दी गई है। आदेशों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मंदिर कमेटी के लगवाए गए पोस्टर पर लिखा है कि मंदिर के भीतर किसी भी तरह की फोटोग्राफी और विडियोग्राफी पूर्णत: वर्जित है। पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई जाएगी। इसके अलावा भक्तों से शालीन कपड़ों में आने के भी निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि कुछ दिन पहले एक महिला ब्लॉगर ने मंदिर के सामने अपने प्रेमी को प्रपोज किया था। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। मंदिर समिति का कहना है कि ये धार्मिक स्थान है, जहां लोग काफी आस्था से आते हैं। भक्तों को उसका सम्मान करना चाहिए। श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कहा कि ये धार्मिक स्थान है, जहां लोग काफी आस्था से आते हैं भक्तों को उसका सम्मान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बद्रीनाथ धाम से अभी तक कोई शिकायत नहीं आई है, लेकिन वहां भी ऐसे बोर्ड लगाए जाएंगे।हाल ही में मंदिर के गर्भ गृह में जाने से पहले ही यात्रियों के मोबाइल फोन स्विच ऑफ कराने के आदेश जारी किए गए थे, साथ ही वहां कोई कैमरा ले जाने पर भी बैन लगा दिया था, लेकिन अब पूरे मंदिर परिसर में मोबाइल फोन की एंट्री बैन कर दी गई है।

Relates News

लेटेस्ट न्यूज़