Fri, September 22, 2023

DW Samachar logo

INDIAvsNDA: The Opposition alliance has been named Indian National Democratic Inclusive Alliance (INDIA)

INDIAvsNDA: The Opposition alliance has been named Indian National Democratic Inclusive Alliance (INDIA)

INDIA होगा विपक्षी गठबंधन का नाम, 24 में NDA VS INDIA की लड़ाई

INDIAvsNDA: The Opposition alliance has been named Indian National Democratic Inclusive Alliance (INDIA)
INDIAvsNDA: The Opposition alliance has been named Indian National Democratic Inclusive Alliance (INDIA)
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

बेंगलुरु में दूसरे दिन चल रहा है विपक्ष की बैठक में विपक्षी गठबंधन का नाम की घोषणा हुई है विपक्ष के इस गठबंधन का अब नया नाम इंडिया होगा. इंडिया अर्थात इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक इंक्लूसिव अलायंस. विपक्ष की बैठक में विपक्षी गठबंधन को इस्लाम के द्वारा देश की जनता को भी एक सीधा और स्पष्ट संदेश दे दिया गया है.

अब UPA की जगह लेगा INDIA: इस देश में कई दफा एनडीए वर्सेस यूपीए की चर्चा को देखा और सुना है कई लोकसभा चुनाव में एनडीए वर्सेस यूपी का सियासी समीकरण देखा गया है जहां कहीं पर एनडीए तो कभी यूपीए एक दूसरे पर भारी पड़े हैं लेकिन 2024 के चुनाव का सेनेलियों अब बदल चुका है जहां अब यूपीए की जगह इंडिया ने ले ली है इंडिया यानी इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक इंक्लूसिव अलायंस, बेंगलुरु में विपक्ष की बैठक के दूसरे दिन तमाम मुद्दों के साथ-साथ इस बात पर भी खूब चर्चा हुई कि आखिर किस नाम के साथ वह देश की जनता के सामने जाकर खुद के लिए वोट मांगेंगे. सभी विपक्षी दलों के एक मंच पर आ जाने के बाद इस गठबंधन का कोई नया नाम तो होना ही चाहिए था जिस पर आज बैठक के दूसरे दिन चर्चा हुई और इंडिया नाम को फाइनल किया गया जिसमें सभी 26 दलों ने अपनी सहमति जताई.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में हो सकता है खुलासा: विपक्ष की बैठक खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से विपक्षी नेताओं के द्वारा इसे सार्वजनिक भी किया जा सकता है. प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद ही कई अन्य मुद्दे भी होंगे जिस पर से पढ़ते धीरे-धीरे खुलने लगेंगे और विपक्षी गठबंधन यानी इंडिया के आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति को समझने का मौका मिलेगा

Relates News
Breaking news live updates

Breaking news and live update: ‘राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पारित हुआ। बिल के पक्ष में 215 वोट पड़े जबकि किसी ने भी बिल के खिलाफ वोट नहीं डाला।
राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पारित हुआ। बिल के पक्ष में 215 वोट पड़े जबकि किसी ने भी बिल के खिलाफ वोट नहीं डाला।
राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पारित हुआ। बिल के पक्ष में 215 वोट पड़े जबकि किसी ने भी बिल के खिलाफ वोट नहीं डाला।

लेटेस्ट न्यूज़