Wed, October 4, 2023

DW Samachar logo

पक्ष और विपक्ष में शुरू हुई जुबानी जंग, कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कहा- हमारे साथ 26 सियासी दल, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा बोले-एनडीए के साथ 38 पार्टियां

BJP Says 38 Parties Support NDA As 26 Opposition Parties Meet In Bengaluru
BJP Says 38 Parties Support NDA As 26 Opposition Parties Meet In Bengaluru
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

पक्ष और विपक्ष के बीच जैसे आज सियासत का वनडे मैच खेला जा रहा है। विपक्ष ने 26 राजनीतिक दलों के साथ बेंगलुरु में अपनी पारी शुरू कर दी है। वहीं भाजपा अपने सहयोगी एनडीए के साथ राजधानी दिल्ली में कुछ देर बाद पारी शुरू करने वाली है। पक्ष और विपक्ष की यह महाबैठक भले ही करीब 2100 किलोमीटर दूर हो रही है लेकिन दोनों ही दूसरे पर नजर लगाए हुए हैं। लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी के खिलाफ बेंगलुरु में विपक्ष के महाजुटान का आज दूसरा दिन है। कांग्रेस की बुलाई इस बैठक में 26 दलों के नेता पहुंचे हैं। इसमें 2024 चुनाव में भाजपा का मुकाबला करने के लिए रणनीति बनेगी। बैठक के 6 एजेंडे रखे गए हैं। इस बैठक में कांग्रेस समेत कुल 26 दल के नेता शामिल हैं। शरद पवार, एमके स्टालिन, महबूबा मुफ्ती, अखिलेश यादव, फारुक अब्दुल्ला, ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल, चौधरी जयंत सिंह, नीतीश कुमार, सोनिया गांधी, लालू यादव और तेजस्वी यादव समेत कई नेता बैठक में मौजूद हैं। भाजपा ने विपक्ष की बैठक को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है। भाजपा का कहना है कि यह बैठक महत्वपूर्ण मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए हो रही है। वहीं, कांग्रेस ने कहा कि बैठक को लेकर भाजपा घबरा गई है। वह डरी हुई है। पार्टी नेताओं ने दावा किया कि 2024 में केंद्र में विपक्ष की सरकार बनेगी। राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव, बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और पार्टी सांसद मनोज झा बेंगलुरु में संयुक्त विपक्ष की बैठक में शामिल होने के लिए होटल पहुंच गए हैं। इस दौरान लालू यादव ने कहा कि हमें नरेंद्र मोदी को विदाई देनी है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने संयुक्त विपक्ष की बैठक पर कहा कि हर संस्था को विपक्ष के खिलाफ हथियार बनाया जा रहा है। सीबीआई, ईडी और आयकर का नियमित रूप से उपयोग किया जाता है। हमारे नेताओं पर झूठे आपराधिक मामले दर्ज कराए जाते हैं, ताकि वे कानूनी प्रक्रिया में फंस जाएं। हमारे सांसदों को निलंबित करने के लिए संवैधानिक प्राधिकारियों का उपयोग किया जाता है। विधायकों को बीजेपी में जाने और सरकारें गिराने के लिए ब्लैकमेल या रिश्वत दी जा रही है। बेंगलुरु में संयुक्त विपक्ष की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन ने कहा कि हम यहां 26 पार्टियां हैं। हम सब मिलकर आज 11 राज्यों में सरकार में हैं। बीजेपी को अकेले 303 सीटें नहीं मिलीं। उसने अपने सहयोगियों के वोटों का इस्तेमाल किया और सत्ता में आई और फिर उन्हें त्याग दिया। आज बीजेपी अध्यक्ष और उनके नेता अपने पुराने सहयोगियों से समझौता करने के लिए एक राज्य से दूसरे राज्य भाग-दौड़ कर रहे हैं।

विपक्ष की बैठक में यूपीए का नाम बदल सकता है, इन छह मुद्दों पर हो रही चर्चा–

बेंगलुरु में संयुक्त विपक्ष की आज की बैठक में यूपीए का नाम बदलने की संभावना है। संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) के लिए चार नए नाम यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेजे गए हैं। संभावना है कि आज अंतिम नाम की घोषणा की जाएगी। बैठक के दूसरे दिन 6 मुद्दों पर चर्चा हो रही है। 2024 के आम चुनावों के लिए कॉमन मिनिमम प्रोग्राम की ड्रॉफ्टिंग और गठबंधन के लिए जरूरी कम्यूनिकेशन पॉइंट्स तैयार करने के लिए एक सब कमेटी स्थापित करना। पार्टियों के सम्मेलनों, रैलियों और दो दलों के बीच विरोधाभासों को दूर करने के लिए एक सब कमेटी बनाना राज्य के आधार पर सीट साझा करने के मामले पर चर्चा करना। ईवीएम के मुद्दे पर चर्चा करना और चुनाव आयोग के लिए सुधार सुझाव देना। गठबंधन के लिए एक नाम सुझाव देना। प्रस्तावित गठबंधन के लिए एक सामान्य सचिवालय की स्थापना करना। इस बैठक में 26 दलों के नेता जुटे हैं। सोमवार को कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने सभी नेताओं के लिए डिनर रखा था। बैठक में कांग्रेस, टीएमसी, शिवसेना (उद्धव गुट), एनसीपी (शरद पवार गुट), सीपीआई, सीपीआईएम, जदयू, डीएमके, आम आदमी पार्टी, झारखंड मुक्ति मोर्चा, आरजेडी, समाजवादी पार्टी, नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी, आरएलडी, सीपीआई (ML), इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग, केरल कांग्रेस (M), मनीथानेया मक्कल काची (MMK), एमडीएमके, वीसीके, आरएसपी, केरला कांग्रेस, केएमडीके, एआईएफबी, अपना दल कमेरावादी पार्टियों के नेता शामिल हुए हैं।

एनडीए की बैठक से पहले पीएम मोदी ने बेंगलुरु में विपक्ष की बैठक पर साधा निशाना–

राजधानी दिल्ली में एनडीए की बैठक से पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु में हो रही विपक्ष की बैठक पर निशाना साधा है। ‌उन्होंने कहा कि लोकतंत्र लोगों का, लोगों द्वारा और लोगों के लिए है, लेकिन वंशवादी राजनीतिक दलों के लिए यह परिवार का, परिवार द्वारा और परिवार के लिए है। उनके लिए परिवार पहले, राष्ट्र कुछ भी नहीं आदर्श वाक्य है। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश वंशवाद की राजनीति की आग का शिकार है। विपक्ष के लिए सिर्फ उनके परिवार का विकास मायने रखता है, देश के गरीबों का नहीं। प्रधानमंत्री ने कहा कि बेंगलुरु में 2024 लोकसभा चुनाव के लिए 26 दल इकट्‌ठा हुए हैं। देश की जनता कह रही है कि ये तो कट्टर भ्रष्टाचारी सम्मेलन हो रहा है। इनका लेबल कुछ और है और प्रोडक्ट कुछ और। इनका एक ही एजेंडा है- न खाता न बही, जो परिवार कहे वही सही। देश की जनता इनसे सतर्क रहे। पीएम ने कहा- उनकी दुकान में भ्रष्टाचार की गारंटी है। इसमें जेल जाने वालों को खास न्योता भेजा गया है। बता दें कि आज शाम 4 बजे राजधानी दिल्ली में भाजपा अपने सहयोगी एनडीए के साथ बैठक करने जा रही है। एनडीए की मीटिंग की अध्यक्षता खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्‌डा ने दावा किया कि एनडीए की मीटिंग में 38 पार्टियां शामिल होंगी। यह विपक्ष की बैठक में शामिल पार्टियों की संख्या से 12 ज्यादा है।

Relates News

लेटेस्ट न्यूज़