Tue, October 3, 2023

DW Samachar logo

दिल्ली जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस में लगी आग, ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों में मची अफरा-तफरी

Bhopal-Delhi Vande Bharat Express catches fire
Bhopal-Delhi Vande Bharat Express catches fire
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

मध्य प्रदेश के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से आज सुबह राजधानी दिल्ली के लिए रवाना हुई देश की सबसे हाईटेक ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस में आग लग गई। आग लगने के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। बोगी में आग लगने के बाद ट्रेन ड्राइवर ने बीना रेलवे स्टेशन से पहले कुरवाई केथोरा में ट्रेन को रोका गया है। रेलवे की टेक्निकल टीम वहां पहुंची और जांच की । ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों के अनुसार कोच सी-14 में बैट्री के पास से धुआं उठा था। इसके बाद बैट्री बॉक्स से आग की लपटें निकलने लगी। ट्रेन को वहीं रोक दिया गया और यात्रियों को सुरक्षित उतार दिया गया है। रानी कमलापति से निजामुद्दीन जा रही वंदे भारत ट्रेन के C-14 कोच में आग लगी। ट्रेन नंबर 20171 भोपाल-हजरत निजामुद्दीन वंदे भारत सुबह 5.40 पर रवाना हुई। ट्रेन में सफर कर रहे यात्री के मुताबिक आग बैटरी से लगी।

आग की सूचना मिलते ही ट्रेन को रोक कर सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया है। रेलवे की तरफ से इस बात की पुष्टि की गई है कि ट्रेन में कुछ तकनीकी दिक्कतें आई हैं। अभी कुरवाई केथोरा के पास वंदे भारत ट्रेन को रोका गया । हालांकि अभी ट्रेन में आग लगने का कारण का पता नहीं चल सका है। ट्रेन में सफर कर यात्रियों ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। ट्रेन में मध्यप्रदेश के कुछ सीनियर आईएएस अधिकारी भी सफर कर रहे थे। आग लगने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग पानी लेकर दौड़े। इसके बाद दमकल की टीम पहुंची। रेलवे के तमाम सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंचे ।

ट्रेन की जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद ट्रेन को निजामुद्दीन के लिए रवाना किया गया। बता दें कि मध्यप्रदेश को अप्रैल 2023 से अब तक तीन वंदे भारत ट्रेन मिल चुकी हैं। पहली ट्रेन रानी कमलापति- निजामुद्दीन- रानी कमलापति के बीच चलती है। दूसरी और तीसरी वंदे भारत भोपाल-इंदौर-भोपाल और रानी कमलापति-जबलपुर – रानी कमलापति हैं। इन दोनों ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक साथ 27 जून को हरी झंडी दिखाई थी।

Relates News