Wed, October 4, 2023

DW Samachar logo

सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर एनडीए में हुए शामिल, भाजपा ने दिया विपक्ष को झटका

OBC leader Rajbhar meets HM Amit Shah, joins NDA
OBC leader Rajbhar meets HM Amit Shah, joins NDA
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा ने विपक्ष को एक और बड़ा झटका दिया है। ‌ उत्तर प्रदेश में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर एक बार फिर एनडीए में शामिल हो गए हैं। ओपी राजभर ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत भारतीय जनता पार्टी के अन्य बड़े नेताओं के साथ मुलाकात की। वे अखिलेश की पार्टी सपा के सहयोगी रह चुके हैं। गृहमंत्री अमित शाह ने ट्विटर पर लिखा- ओपी राजभर से दिल्ली में मुलाकात हुई और उन्होंने पीएम मोदी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन में आने का निर्णय लिया। मैं उनका एनडीए परिवार में स्वागत करता हूं। उनके आने से उत्तर प्रदेश में एनडीए को मजबूती मिलेगी।बता दें कि इन दिनों यूपी के सियासी गलियारों में ओपी राजभर को लेकर काफी चर्चाएं चल रही थीं। माना जा रहा था कि वो जल्द ही भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन कर सकते हैं।

अमित शाह से मुलाकात से पहले ओपी राजभर ने दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के अन्य बड़े नेताओं के साथ मुलाकात की है। उसके बाद कयास तेज हो गए थे कि ओपी राजभर का जल्द बीजेपी गठबंधन में शामिल होने का एलान होगा। इससे पहले 2022 के विधानसभा चुनाव 2022 में ओमप्रकाश राजभर की पार्टी का यूपी में समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन हुआ था। राजभर ने अखिलेश साथ मिलकर चुनावी कैंपेन संभाला था। उन्होंने जीत के लिए तमाम रणनीतियां बनाईं और योगी सरकार को घेरने की कोशिश की थी। हालांकि चुनावी परिणाम दोनों के लिए निराशा लेकर आए थे। बाद में बयानबाजी से माहौल गरमाया और ओपी राजभर, अखिलेश के बीच सियासी दूरियां बढ़ती चली गईं। ओमप्रकाश राजभर यूपी के जहूराबाद से विधायक हैं। ‌पिछले काफी समय से सियासी गलियारों में चर्चा थी कि ओपी राजभर फिर से भाजपा के साथ जाएंगे। ऐसे में भाजपा के साथ गठबंधन होने की अटकलों को विराम देते हुए सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने शनिवार को दिल्ली में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। इस मौके पर राजभर के बड़े पुत्र डॉ. अरविंद राजभर के अलावा केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान भी मौजूद रहे।

Relates News

लेटेस्ट न्यूज़