Thu, September 21, 2023

DW Samachar logo

अश्विन ने की कुंबले की बराबरी, 8 वी बार लिए 10 से ज्यादा विकेट

Ravichandran Ashwin 8th ten wicket hall helps in equalising Kumble and surpasses Harbhajan to become 2nd highest wicket-taker for India in international cricket
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

दुनिया के नम्बर 1 गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने भारत के पूर्व महान लेग स्पिनर अनिल कुंबले के रिकार्ड की बराबरी कर ली है. वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए सीरीज के पहले ही टेस्ट मैच में अश्विन ने दोनों परियों में 5 विकेट हासिल किया. पहली पारी में अश्विन ने 5 और दूसरी पारी में 7 विकेट झटके. भारत ने अपने अच्छे प्रदर्शन के दम पर वेस्टइंडीज को पहले टेस्ट मैच में पारी को 141 रनों से हराया.

Ravichandran Ashwin 8th ten wicket hall helps in equalising Kumble and surpasses Harbhajan to become 2nd highest wicket-taker for India in international cricket

भारत और वेस्टइंडीज के बीच शुरू हुई यह टेस्ट श्रृंखला भारत के लिए रिकार्ड की झड़ी लगा दी. एक तरफ यशस्वी जायसवाल ने अपने टेस्ट डेब्यू में शानदार शतक लगाते हुए 171 रनों को बेहतरीन पारी खेली जो टेस्ट डेब्यू में खेली गई भारत की तरफ से तीसरी बड़ी पारी खेली. यशस्वी से आगे सिर्फ शिखर धवन(187 vs ऑस्ट्रेलिया) रोहित शर्मा( 177 vs वेस्टइंडीज) ही है. वही चौथे स्थान पर गुंडप्पा विश्वनाथ (137 vs ऑस्ट्रेलिया) है.

द्रविड़ से आगे निकले कोहली: वही अश्विन और जायसवाल के बाद विराट कोहली ने भी एक रिकॉर्ड अपने नाम किया. विराट कोहली ने एशिया के बाहर 88 वी फिफ्टी + रन बनाई. इस मामले में विराट कोहली राहुल द्रविड़ से आगे निकल गए है. राहुल द्रविड़ ने एशिया के बाहर कुल 87 फिफ्टी + स्कोर बनाया है. वही 96 फिफ्टी + के साथ सचिन तेंदुलकर टॉप पर बने हुए है.

अश्विन भारत के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने:

भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के कुल 709 विकेट हो गए हैं और उन्होंने हरभजन सिंह के 707 विकेट का रिकॉर्ड तोड़ दिया है तीनों फॉर्मेट को मिलाकर अगर बात करें तो अश्विन को 709 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर बने हुए हैं और उनसे ज्यादा अनिल कुंबले ने कुल 956 विकेट चटकाए हैं. रविचंद्र अश्विन का टेस्ट करियर अभी काफी लंबा है और उम्मीद है कि वह 1000 विकेट तीनों फॉर्मेट को मिलाकर हासिल करके भारत के पहले ऐसे गेंदबाज बनेंगे जिन्होंने 1000 विकेट हासिल किए हैं

Relates News