
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
जहानाबाद दिनांक 13/07/ 2023 लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (महिला मोर्चा) डॉ इंदु कश्यप ने कहा कि भाजपा जिला महामंत्री विजय कुमार सिंह विधानसभा घेराव कार्यक्रम के अंतर्गत डाक बंगला चौराहा पर पुलिस द्वारा लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दिया जाना जंगलराज की वापसी का संकेत है। राज्य सत्ता के नशे में धूत नीतीश कुमार कभी शिक्षक अभ्यर्थियों को लाठी से पीटवाते हैं तो कभी सरकारी कर्मचारियों को उनके द्वारा राजनीतिक पार्टियों की कार्यकर्ताओं पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज करवा कर हत्या करवा देती है। कश्यप ने कहा कि मृतक एक गरीब परिवार के कर्मठ एवं इमानदार नेता हैं इन्हें 25 लाख मुआवजा एवं उनके पुत्र को सरकारी नौकरी दिया जाए ताकि स्वर्गीय सिंह के अलावा उनके घर में कोई काम करने वाला नहीं है। तथा उनके विधवा का कोई सहारा नहीं है। परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करती हूं तथा भगवान से प्रार्थना करती हूं मृत श्री सिंह के आत्मा को शांति प्रदान करें तथा परिवार को दुख सहने की शक्ति दें। इस मौके पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के 10 लाख देने की घोषणा को स्वागत किया है।