Wed, October 4, 2023

DW Samachar logo

यूपी के मेरठ एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, बस ने कार में मारी टक्कर, 6 लोगों की मौके पर मौत, दो घायल

School bus-SUV crash on Delhi-Meerut Expressway kills 6

School bus-SUV crash on Delhi-Meerut Expressway kills 6

JOIN OUR WHATSAPP GROUP

यूपी के गाजियाबाद मेरठ एक्सप्रेसवे पर आज सुबह करीब 8 बजे दर्दनाक हादसा हुआ हो गया। बस की कार में टक्कर से 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक एक स्कूल बस गलत दिशा से आ रही थी। वहीं मेरठ से दिल्ली की ओर जा रहे परिवार की इस बस से सीधी टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि लोगों के शव गाड़ी में फंस गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद शव बाहर निकाले। हादसे में एक बच्चा घायल हुआ है जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि परिवार खाटू श्याम के दर्शन करने जा रहा था।

गाजियाबाद सड़क हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुःख प्रकट किया है। बताया जा रहा है कि स्कूल बस खाली थी और रॉन्ग साइड से आ रही थी। वहीं, कार सवार परिवार मेरठ से दिल्ली की तरफ आ रहा था। परिवार खाटू श्याम के दर्शन करने के लिए जा रहे थे। लेकिन कार रॉन्ग साइड से आ रही बस से टकरा गई। हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। जबकि एक बच्चा और एक पुरुष को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे का सीसीटीवी भी सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि तेज रफ्तार बस रॉन्ग साइड से जा रही थी। तभी सामने से आ रही कार टकरा जाती है। कार में सवार लोग बुरी तरह फंस गए। जिन्हें पुलिस ने किसी तरह निकालकर अस्पताल भेजा। गनीमत रही कि जिस वक्त हादसा हुआ, उस समय स्कूल बस में बच्चे नहीं थे। पुलिस ने बताया कि इस हादसे में पूरी गलती स्कूल बस ड्राइवर की है।

रॉन्ग साइड बस को लेकर आ रहा था। ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। वहीं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद मेरठ एक्सप्रेसवे पर हादसे पर दुख जताया है। सीएम योगी ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर घायलों को अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित इलाज कराए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।

Relates News

लेटेस्ट न्यूज़