Wed, September 27, 2023

DW Samachar logo

डिजीटल वूमेन ट्रस्ट ने ‘ग्रीन जहानाबाद मिशन’ की कि शुरुआत, जिले को हरा भरा बनाना होगा लक्ष्य

Digital Women’s Trust started ‘Green Jehanabad Mission’, 1500 plants to be planted before Aug 15
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

बिहार के जहानाबाद में वूमेन ट्रस्ट के द्वारा एक अनोखी पहल की गई है। इस पहल का नाम ‘ग्रीन जहानाबाद मिशन ‘ रखा गया है जिसके तहत डिजीटल वूमेन ट्रस्ट द्वारा जहानाबाद जिले में वृक्षारोपण की शुरुआत की गई है। इस मिशन के तहत ट्रस्ट के बाल पाठशाला के छात्रों ने वृक्षारोपण का काम आरंभ किया है। वृक्षारोपण के साथ-साथ डिजिटल होम इंटरेस्ट में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को वृक्षों के महत्व के बारे में भी शिक्षा दी गई है।

ट्रस्ट के संस्थापक, अभिषेक कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जहानाबाद जिले को सुंदर और प्रदूषणमुक्त बनाना है इसके साथ हीं भविष्य में पेड़ पौधों के बचाव के लिए बच्चों को तैयार करना भी है।

जहानाबाद मिशन के संदर्भ में women trust ट्रस्ट के अभिषेक कुमार ने बताया कि भारत के वनों की स्थिति आने वाले दिनों में और बिगड़ती जा रही है। वहीं भारतीय वन सारांश यानी इंडिया स्टेट ऑफ फॉरेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, जहानाबाद जिला बिहार में सबसे कम वन क्षेत्र वाला जिला है। जिले में पेड़ों की कमी आए दिन और बढ़ती जा रही है। आज समाज के लोगों को वृक्षों के प्रति जागरूक होने की आवश्यकता है। जिले में कम हो रहे पेड़ आने वाले संकट को बुलावा दे रहे हैं इसलिए, डिजीटल वूमेन ट्रस्ट महिलाओं और बच्चों की शिक्षा के साथ-साथ अब जिले में हरियाली बढ़ाने की मुहिम को बढ़ावा देने के लिए भी काम करेगा।

ग्रीन जहानाबाद मिशन के अंतर्गत डिजिटल वूमेन ट्रस्ट इस वर्ष 15 अगस्त तक जिले में 1500 नए छायादार और फलदार वृक्षों का रोपण करवाएगी और इसकी शुरुआत 100 वृक्षों को लगाने के साथ हो चुकी है।

अभिषेक कुमार ने बताया की इस महत्वपूर्ण पहल को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य जहानाबाद जिले को हरा-भरा बनाना है, जिससे पर्यावरण की स्थिति में सुधार हो सके।

Relates News