बिहार के सिवान में भीषण सड़क हादसा, हादसे में ASI की मौत, 4 पुलिसकर्मी की हालत

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
बिहार के सीवान में भीषण सड़क हादसे में एक असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर यानी ASI की मौत हो गई, जबकि 4 पुलिसकर्मियों की हालत गंभीर है। जिन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है। क्या है मामला
बता दें कि यह घटना सिवान के मैरवा थाना क्षेत्र के मराछिया मोड़ के पास हुई। सिवान पुलिस के अनुसार, हुसैनगंज थाना की पुलिस ने गश्ती के दौरान बीती रात 2:00 बजे हुसैनगंज थाना के गभीरार गांव मेन सड़क पर एक स्कॉर्पियो को रोकने की कोशिश की लेकिन स्कॉर्पियो नहीं रुकी। पुलिसकर्मियों को उनकी गतिविधि संदिग्ध लगी। इसके बाद पुलिस टीम उनका पीछा करने लगी। स्कॉर्पियो का पीछा करते-करते हुसैनगंज पुलिस मैरवा थाना क्षेत्र के मराछिया मोड़ तक पहुंच गई। मोड़ पर कट लेते वक्त पुलिस जीप अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। यह हादसा इतना भीषण था कि दारोगा की घटना स्थल पर हीं मौत हो गई। इसी बीच एक घायल पुलिसकर्मी ने थाने को मामले की जानकारी दी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया। यहां डॉक्टरों ने ASI भुवनेश्वर सिंह को मृत घोषित कर दिया। बाकी चार पुलिसकर्मियों का पटना रेफर कर दिया गया है। इस हादसे के बाद पुलिस मकहमे में शोक की लहर है।