Tue, October 3, 2023

DW Samachar logo

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन समेत सभी एसी चेयरकार और एक्जीक्यूटिव क्लास के लिए रेलवे ने घटाया किराया, यात्रियों को राहत

Railways reduced fare for all AC chaircar and executive class including Vande Bharat Express train, relief to passengers
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

ट्रेन में एसी में सफर करने वाले यात्रियों के लिए रेल मंत्रालय ने शनिवार को बड़ी सौगात दी है। सरकार ने आज वंदे भारत सहित सभी ट्रेनों के एसी चेयर कार, एक्जीक्यूटिव क्लास के किराए में 25 प्रतिशत तक की कमी करने का एलान किया है।

बता दें कि किराए में कमी की आशंका पिछले कई दिनों से जताई जा रही थी। भारतीय रेलवे कम यात्रियों वाली कुछ कम दूरी की वंदे भारत ट्रेनों के किराए की समीक्षा कर रहा था। रेलवे बोर्ड ने उन ट्रेनों में किराया कम करने का फैसला लिया है, जिनके एसी चेयर कार, एक्जीक्यूटिव क्लास में पिछले 30 दिन में 50% से कम सीटें हीं भर पाई थीं। किराए की राशि में कितनी कमी की जाएगी, इसका फैसला बोर्ड ने जोन पर छोड़ दिया है। रेलवे बोर्ड के आदेश में कहा गया है, यह योजना अनुभूति और विस्टाडोम कोच सहित एसी सीटिंग सुविधा वाली सभी ट्रेनों की एसी चेयर कार और एक्जीक्यूटिव क्लास में लागू होगी।

रेलवे इसे छूट तत्काल प्रभाव से लागू कर रहा है। आदेश के मुताबिक, इस तरह की छूट शुरू में ट्रेन के आरंभिक स्टेशन के अनुरूप जोन के प्रधान मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधकों द्वारा तय की गई अवधि के लिए लागू की जाएगी। जो इसके लागू होने से यात्रा की तारीखों के अधिकतम छह महीने तक मान्य होगी। रियायती किराया मांग पैटर्न के आधार पर पूरी अवधि या आंशिक अवधि या माहवार या मौसमी या सप्ताह के दिनों/सप्ताहांत के लिए दिया जा सकता है। इसके अलावा पहले से बुक किए गए यात्रियों के किराए का कोई रिफंड स्वीकार्य नहीं किया जाएगा।

Relates News