Tue, October 3, 2023

DW Samachar logo

राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शरद पवार ने कहा- एनसीपी का अध्यक्ष में हूं, अजित पवार ने मीटिंग को अवैध बताया

‘I am the president of NCP’ reminds Sharad Pawar after meeting

‘I am the president of NCP’ reminds Sharad Pawar after meeting

‘I am the president of NCP’ reminds Sharad Pawar after meeting
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

शरद पवार और भतीजे उपमुख्यमंत्री अजित पवार के बीच एनसीपी को लेकर वर्चस्व की जंग जारी है। एक दिन पहले मुंबई में अजित पवार ने बैठक कर खुद को एनसीपी अध्यक्ष घोषित कर लिया था। जिसके बाद शरद पवार आज दिल्ली में अपने आवास पर एनसीपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक ली। बैठक में 8 प्रस्ताव पास हुए और नेताओं ने शरद पवार पर भरोसा जताया है। मीटिंग के बाद शरद पवार ने कहा- आज की बैठक से हमारा हौसला बढ़ा है। एनसीपी का अध्यक्ष मैं हूं और कौन क्या कह रहा है मुझे नहीं पता। उनके दावों में कोई सच्चाई नहीं। शरद पवार ने कहा कि पार्टी के नाम और चुनाव चिह्न के मुद्दे पर हम जल्दी ही चुनाव आयोग से संपर्क करेंगे। उन्होंने कहा कि मैं पार्टी को फिर से खड़ा करूंगा, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैं 82 साल हूं या 92 साल का। अगर अजित पवार मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं तो हमें कोई दिक्कत नहीं है। मेरी शुभकामनाएं उनके साथ हैं। दिल्ली स्थित आवास पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी शरद पवार पवार से मिलने पहुंचे। वहीं भतीजे अजित पवार कहा कि शरद पवार ने जो बैठक बुलाई है, वह गैरकानूनी है। बैठक में लिया गए फैसला मानने के लिए कानूनी तौर पर कोई भी बाध्य नहीं है। बता दें कि 1 दिन पहले 5 जुलाई को शरद पवार को हटाकर अजित पवार खुद एनसीपी के अध्यक्ष बन गए थे। इसके एक दिन बाद गुरुवार को शरद पवार दिल्ली में यह बैठक की दिल्ली में स्थित शरद पवार के आवास पर हुई एनसीपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में शरद पवार के साथ सुप्रिया सुले, सांसद फौजिया खान, वंदना चव्हाण, पीसी चाको (केरल अध्यक्ष), योगानंद शास्त्री, जितेंद्र आव्हाड, विरेंद्र वर्मा (हरियाणा अध्यक्ष) भी शामिल रहे। शरद पवार ने आज राष्ट्रीय कार्यकारिणी के अलावा राष्ट्रीय कार्यसमिति, राष्ट्रीय पदाधिकारियों और राज्य पार्टी अध्यक्षों की बैठक बुलाई थी। शरद पवार की दिल्ली में हुई बैठक के बाद पार्टी के केरल अध्यक्ष पीसी चाको ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि एनसीपी ने नई कार्यकारिणी समिता का चुनाव कर लिया है। पार्टी की सभी 27 यूनिट कमेटी शरद पवार के साथ हैं। महाराष्ट्र में पार्टी की एक भी कमेटी अजित पवार साथ नहीं है। राज्य की 5 इकाइयों के अध्यक्ष ने लिखित पत्र भेजकर अपनी सहमति जाहिर की। जबकि बाकी कमेटियों के चीफ बैठक में मौजूद रहे। इस मीटिंग में 8 प्रस्ताव पारित हुए। सभी ने शरद पवार के नेतृतव पर भरोसा जताया। 9 विधायकों के निष्कासन के फैसले पर भी सभी ने सहमति जारहिर की। गौरतलब है कि अजित पवार 2 जुलाई को चाचा शरद पवार से बगावत कर महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल हो गए थे। उन्होंने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। उनके साथ एनसीपी के 8 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली। अजित पवार गुट लगातार दावा कर रहा है कि उनके पास 40 विधायकों का समर्थन है। 5 जुलाई को अजित ने शक्ति प्रदर्शन किया था, हालांकि इस मीटिंग में 31 विधायकों ने ही उन्हें समर्थन दिया था।

Relates News